जिग्नेश मेवानी की गिरफ्तारी पर भड़के हार्दिक पटेल, कहा- अब तो देश में विधायक भी सुरक्षित नहीं

By अंकित सिंह | Apr 21, 2022

गुजरात के वडगाम विधानसभा सीट से विधायक जिग्नेश मेवानी को असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिग्नेश मेवानी को असम पुलिस ने पालनपुर से गिरफ्तार किया जिसके बाद उन्हें सुबह सवेरे अहमदाबाद से असम ले जाया गया। जिग्नेश मेवानी की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने जबरदस्त तरीके से अपना गुस्सा जाहिर किया है। हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा कि कल आधी रात को विधायक जिग्नेश मेवानी को असम पुलिस ने गिरफ़्तार किया हैं। सिर्फ़ एक ट्वीट के कारण गिरफ़्तारी और वो भी आधी रात को कुछ तो गड़बड़ हैं। मेरी सरकार से चेतावनी है की जिग्नेश मेवानी के साथ कुछ भी हुआ तो ज़िम्मेदारी आपकी होगी। अब तो देश में विधायक भी सुरक्षित नही हैं। मेवानी के सहयोगी सुरेश जाट ने बताया कि गुजरात के प्रमुख दलित नेता मेवानी को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-153ए के तहत प्राथमिकी दर्ज होने के तुरंत बाद गिरफ्तार किया गया, जो समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने से संबंधित अपराधों से जुड़ी हुई है। यह प्राथमिकी असम के कोकराझार थाने में दर्ज कराई गई थी। जाट ने कहा कि असम पुलिस के अधिकारियों द्वारा साझा किए गए एक दस्तावेज के अनुसार, मेवानी के कुछ दिन पुराने एक ट्वीट के आधार पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। हालांकि, इस ट्वीट को ट्विटर ने हटा दिया है।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?