Hardik Pandya ने सलेक्टर के सामने क्यों जोड़े हाथ? वीडियो हो रहा जमकर वायरल

By Kusum | Dec 02, 2024

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने अपने बचपन के दिनों के सिलेक्टर का आभार जताया है। 31 वर्षीय ऑलराउंडर ने सिलेक्टर ससे वीडियो कॉल पर बात की और 400 रुपये मैच फीस देने के लिए शुक्रिया किया। जो उस समय उनके बहुत काम आए। 


हार्दिक टेनिस-बॉल सिलेक्टर से गुजराती में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। सिलेक्टर ने वीडियो में कहा कि हार्दिक तुम्हारे ऊपर भगवान की कृपा है। इसके बाद, ऑलराउंडर ने हाथ जोड़कर धन्यवाद बोला। फिर हार्दिक पंड्या ने कहा कि, तुम्हारे 400 रुपये बहुत काम आए। बता दें कि, हार्दिक का जन्म गुजरात के चोर्यासी में हुआ। उन्होंने मुश्किल हालात का सामना करने के बाद अपनी अलग पहचान बनाई। वह फिलहाल नंबर वन टी20 इंटरनेशनल ऑलराउंडर हैं। उन्होंने 2016 में इंटरनेशल क्रिकेट में डेब्यू किया था। 


हार्दिक भले ही आज बड़ा नाम हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब वह स्थानीय और टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए गुजरात के दूरदराज के गांवों में जाते थे। इन मैचों में उन्हें अक्सर 400-500 रुपये की मैच फीस मिलती थी, जो शुरुआती संघर्ष के दौरान अहम थी। उन्होंने 2015 में मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल डेब्यू किया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह अब एमआई के कप्तान हैं। 


हार्दिक इस वक्त घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में बड़ौदा के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने यहां अभी तक जबर्दस्त छाप छोड़ी है। वह चार मैचों में तीन अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं। जिसमें दो बार नाबाद रहे। वह एक मैच में 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। हार्दिक 11 टेस्ट, 86 वनडे और 109 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। 

 

 

प्रमुख खबरें

केंद्रीय मंत्रियों संग पीएम मोदी ने देखी द साबरमती रिपोर्ट, विक्रांत मैसी बोले- खुशी शब्दों में बयां नहीं कर सकता

बेहद खेदजनक...त्रिपुरा में बांग्लादेश दूतावास के परिसर में घुसपैठ, आई विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया

फेंगल तमिलनाडु-पुडुचेरी में मचाएगा कहर! स्कूलों की छुट्टी घोषित

BSNL ने मिलाया Skypro से हाथ, लाइव टीवी का मिलेगा एक्सेस, जानें पूरी जानकारी