SC के फैसले का हरदीप पुरी ने किया स्वागत, कहा- विश्वस्तरीय राजधानी बनने की राह पर दिल्ली

By अंकित सिंह | Jan 05, 2021

सुप्रीप कोर्ट ने मंगलवार को बहुमत से फैसला सुनाते हुए सेंट्रल विस्टा परियोजना की खातिर पर्यावरण मंजूरी और भूमि उपयोग में बदलाव की अधिसूचना को बरकरार रखा है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और कहा कि सरकार पर्यावरण संबंधी चिंताओं को लेकर हमेशा से संवेदनशील रही है, सेंट्रल विस्टा परियोजना में निर्माण कार्य के दौरान सर्वोच्च मानकों का पालन किया जाएगा। पुरी ने सेंट्रल विस्टा परियोजना के बारे में कहा कि दिल्ली विश्वस्तरीय राजधानी बनने की राह पर है। पुरी ने दावा किया कि वर्ष 2022 में देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने तक, नया संसद भवन बनकर तैयार हो जाएगा जो नए भारत की आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करेगा। आपको बता दें कि सुप्रीप कोर्ट ने मंगलवार को बहुमत से फैसला सुनाते हुए सेंट्रल विस्टा परियोजना की खातिर पर्यावरण मंजूरी और भूमि उपयोग में बदलाव की अधिसूचना को बरकरार रखा। सेंट्रल विस्टा परियोजना की घोषणा सितंबर 2019 में की गई थी। इसके तहत त्रिकोण के आकार वाले नए संसद भवन का निर्माण किया जाएगा जिसमें 900 से 1,200 सांसदों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसका निर्माण अगस्त 2022 तक पूरा होना है। 

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा