अदिति अशोक ने कहा, ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहकर खुश होना मुश्किल

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 07, 2021

अदिति अशोक ने कहा, ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहकर खुश होना मुश्किल

तोक्यो। किसी और टूर्नामेंट में चौथे स्थान पर रहकर अदिति अशोक को दुख नहीं होता लेकिन यह ओलंपिक था और भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली इस भारतीय गोल्फर ने कहा कि यहां चौथे स्थान पर रहकर खुश होना संभव नहीं है। कल रात दूसरे स्थान पर काबिज अदिति चौथे और आखिरी दौर के बाद तीन अंडर 68 और कुल 15 अंडर 269 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर खिसक गई। उन्होंने कहा ,‘‘ किसी और टूर्नामेंट में मुझे खुशी होती लेकिन ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहकर खुश होना मुश्किल है। मैने अच्छा खेला और अपना शत प्रतिशत दिया।’’

इसे भी पढ़ें: ओलंपिक का होगा समापन समारोह! जापान सरकार ने भारतीय दल को तोक्यो में अपने दूतावास जाने की मंजूरी दी

आखिरी दौर में पांच बर्डी और दो बोगी करने वाली अदिति ने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि आखिरी दौर में इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी।’’ उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके प्रदर्शन से लोगों की इस खेल में रूचि बढेगी जिसे अभी तक अभिजात्य वर्ग का खेल माना जाता रहा है। उन्होंने कहा ,‘‘ काश मैं पदक जीत पाती लेकिन मुझे उम्मीद है कि अभी भी सब खुश होंगे। मैने आखिरी दौर से पहले इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा कि लोग मुझे टीवी पर देख रहे हैं।’’ अदिति ने कहा ,‘‘ कुछ और अच्छे प्रदर्शन से खेल में लोगों की रूचि बढेगी। ज्यादा बच्चे गोल्फ खेलने लगेंगे।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ जब मैने गोल्फ खेलना शुरू किया तो कभी सोचा नहीं था कि ओलंपिक खेलूंगी। गोल्फ उस समय ओलंपिक का हिस्सा नहीं था। कड़ी मेहनत और अपने खेल का पूरा मजा लेकर आप यहां तक पहुंच सकते हैं।

प्रमुख खबरें

IPL 2025 PlayOffs: गुजरात टाइटंस ने कटाया प्लेऑफ का टिकट, जीटी ने खोली इन दो टीमों की किस्मत

IPL 2025 PlayOffs: गुजरात टाइटंस ने कटाया प्लेऑफ का टिकट, जीटी ने खोली इन दो टीमों की किस्मत

DC vs GT Highlights: दिल्ली कैपिटल्स को हराकर गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालिफाई, गिल-साई की तूफानी पारी

DC का ये क्रिकेटर नहीं बन पाया दूल्हा, IPL 2025 फाइनल का समय बदला तो टल गई शादी

खेल मंत्री ने खेलो इंडिया योजना के तहत कई खेलों की शुरुआत की घोषणा की