By अंकित सिंह | Dec 24, 2021
भारत के स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। सोशल मीडिया ट्विटर के जरिए हरभजन सिंह ने अपने संन्यास का ऐलान किया। हरभजन सिंह के इस ऐलान के साथ ही उनका 23 साल का क्रिकेटिंग करियर समाप्त हो गया है। अपने ट्वीट में हरभजन सिंह ने लिखा कि सभी अच्छी चीज से खत्म होती है और आज मैं उस खेल से विदा ले रहा हूं जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया।
हरभजन सिंह भारत के सबसे सफलतम गेंदबाजों में से एक रहे हैं। हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट मुकाबलों में 417 विकेट चटकाए हैं जबकि 236 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 269 विकेट लिए हैं। हरभजन सिंह 2007 और 2011 के विश्व कप विजेता टीम के भी हिस्सा रहे हैं। हरभजन सिंह ने 28 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 25 विकेट चटकाए। महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले के साथ उनकी जोड़ी ने टीम इंडिया को कई ऐतिहासिक मुकाबलों में जीत दिलाई है। 2001 में कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए ऐतिहासिक टेस्ट मुकाबले में हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक झटके थे।