हरभजन की सलाह, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पृथ्वी की जगह उतारे इस खिलाड़ी को

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 12, 2020

हैमिल्टन। भारत के सीनियर आफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि भारत ए के लिये हाल ही में शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमान गिल टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के लिये तैयार हैं। शुभमान ने पहले ए टेस्ट मैच में 83 और नाबाद 204 रन बनाये। इसके बाद दूसरे मैच में शतक जमाया। पृथ्वी साव भी अंतिम एकादश में चयन के दावेदार है जो 16 महीने बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं।

इसे भी पढ़ें: स्मृति मंधाना का अर्धशतक बेकार, भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने जीती टी20 सीरीज

 

हरभजन ने प्रेस ट्रस्ट से कहा कि शुभमान को मौका मिलना चाहिये क्योंकि वह रिजर्व सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में काफी समय से है। रोहित शर्मा के चोटिल होने और केएल राहुल के चुने नहीं जाने से भारत टेस्ट टीम में मयंक अग्रवाल से पारी का आगाज करा सकता है। अग्रवाल हालांकि ए टेस्ट और तीनों वनडे में नाकाम रहे। हरभजन ने कहा कि मयंक का टेस्ट क्रिकेट में अच्छा रिकार्ड है। वह खेल को बखूबी समझता है। तीन वनडे पारियों और एक अभ्यास मैच के कारण उसे बाहर नहीं किया जा सकता। ऐसा नहीं होता। उन्होंने कहा कि उसने हर समय रन बनाये हैं। मेरा मानना है कि मयंक और शुभमान को पहला टेस्ट खेलना चाहिये।’’

इसे भी पढ़ें: क्या क्रिकेट खेलने के लिए भारत और पाकिस्तान होगा एक? युवराज सिंह ने दिया जवाब

भारत के पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता का मानना है कि पृथ्वी को अंतिम एकादश में होना चाहिये। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि शुभमान शानदार फार्म में है लेकिन पृथ्वी ने मयंक से भी पहले टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। उसने अच्छा प्रदर्शन किया और चोटिल होने से पहले वह पहली पसंद था। उन्होंने कहा कि पृथ्वी टीम में जगह वापिस पाने का हकदार है। शुभमान को इंतजार करना होगा। 

 

 

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा