हक्कानी नेटवर्क के प्रमुख मौलवी शेख रहीमुल्ला की हत्या, नकली पैर में विस्फोटक छिपाकर लाया था हमलावर

By निधि अविनाश | Aug 12, 2022

काबुल के मदरसे में हुए बम हमले में तालिबान के एक प्रमुख धार्मिक नेता शेख रहीमुल्ला हक्कानी की मौत हो गई है। तालिबान अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। तालिबान प्रशासन के प्रवक्ता बिलाल करीमी ने गुरुवार को कहा, "बहुत दुख की बात है कि सम्मानित मौलवी शेख रहीमुल्लाह हक्कानी दुश्मनों के कायरतापूर्ण हमले में शहीद हो गए।" आईएसआईएल (आईएसआईएस) सशस्त्र समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

इसे भी पढ़ें: इजराइल-गाजा संघर्ष में मृतकों की संख्या 48 हुई

बता दें कि तालिबान के चार सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि हमलावर का एक पैर नहीं था और वह अपने कृत्रिम पैर में विस्फोटकों को प्लास्टिक के भीतर छिपा कर लाया था। आंतरिक मंत्रालय के एक वरिष्ठ तालिबान अधिकारी ने कहा “हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि यह व्यक्ति कौन था और उसे शेख रहीमुल्लाह हक्कानी के निजी कार्यालय में प्रवेश करने के लिए इस महत्वपूर्ण स्थान पर कौन लाया था। यह अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है”।

प्रमुख खबरें

बंगाल के उल्टाडांगा में झुग्गी बस्ती में लगी आग, कोई घायल नहीं

Guru Tegh Bahadur Death Anniversary: गुरु तेग बहादुर को कहा जाता है हिंद की चादर, जानिए उनकी जीवनगाथा

Lemon For Skincare: चेहरे पर नींबू का ऐसे करें इस्तेमाल, नहीं होगा कोई नुकसान

Health Tips: बच्चे के जन्म के बाद खाएं ये मसाले, जल्द होगी रिकवरी