Happy Propose Day 2025 Wishes: इजहार-ए-इश्क पर इन मैसेजेस से करें अपने प्यार को प्रपोज

FacebookTwitterWhatsapp

By दिव्यांशी भदौरिया | Feb 08, 2025

Happy Propose Day 2025 Wishes: इजहार-ए-इश्क पर इन मैसेजेस से करें अपने प्यार को प्रपोज

 कपल्स के लिए फरवरी का महीना बेहद खास होता है। प्यार के लिहाज से यह महीना काफी खास होता है। यह एक ऐसा समय है जब कपल्स मोहब्बत का जश्न मनाते हैं। 7 दिनों तक चलने वाला इश्क का त्योहार  आशिकों के लिए किसी फेस्टिवल से कम नहीं है। 7 फरवरी को रोज डे के साथ शुरु हुआ वैलेंटाइन वीक  14 फरवरी वैलेंटाइन डे के साथ समाप्त होता है। आज 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। यह दिन उन लोगों के लिए भी बेहद खास है जो किसी को मन ही मन में पसंद करते हैं और अपनी फीलिंग्स को सामने वाले को बताना चाहते हैं, तो इससे अच्छा दिन क्या हो सकता है। आप भी अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। इजहार-ए-इश्क वाले दिन आप भी, इन मैसेजेस से इजहार कर सकते हैं। यह शायरी आपके काफी काम आने वाली है।

Propose Day Wishes 2025 इन मैसेजेस करें इजहार


- तुम्हारी हर हंसी की वजह बन सकूं

तुम्हारे आंसुओं को कम कर सकूं

मेरा हर दिन तुम्हारे साथ इसी तरह गुजरे

यही मेरी ख्वाहिश और मेरी आरजू है!

हैप्पी प्रपोज डे 2025


- दीवाना हुआ तेरा, मुझे इंकार नहीं,

कैसे कह दूं कि मुझे तुझसे प्यार नहीं,

कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी है,

मैं अकेला तो इसका गुनाहगार नहीं।

प्रपोज डे की शुभकामनाएं


- आसमां में जिस तरह से सितारे चमकते हैं

उस तरह से तुम मेरी जिंदगी की चमक हो

तुम मेरी जिंदगी की नई शुरुआत हो

Happy Propose Day


- उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,

उनसे कह नहीं पाना हमारी मजबूरी है,

वो क्यों नहीं समझते हमारी खामोशी को,

क्या प्यार का इजहार इतना जरूरी है।

प्रपोज डे की शुभकामनाएं


- आंखों में प्यार तुम पढ़ नहीं पा रहे

होंठों से हम कुछ कह नहीं पा रहे।

हाल-ए-दिल लिख भेजा है इस संदेश में

तुम बिन अब हम रह नहीं पा रहे।

आई लव यू डियर


-  दबी हुई मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।

जब से देखा है मैंने तुझे ओ सनम,

ये दिल सिर्फ तुम्हारा दीदार करना चाहता है।

Happy Propose Day 2025


- दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूं

जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं

दे दे अगर तू भरोसा मुझे अपने साथ का

तो अपनी सांसे तुझे दे दूं !

हैप्पी प्रपोज डे 2025


- जिंदगी की हर राह पर रखेंगे साथ कदम

वादा है मेरा, मैंने खाई है कसम

तुम ही सारी ख्वाहिश हो मेरी

मेरी हर खुशी, हां जिंदगी बन गए तुम!

Happy Propose Day


- फिजा में महकती शाम हो तुम,

प्यार में झलकता जाम हो तुम

सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी

इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।

प्रपोज डे की शुभकामनाएं


- तुमसे मिलने को दिल करता है

कुछ कहने का दिल करता है।

प्रपोज डे पर कह डालते हैं दिल की बात

हर पल तेरे संग बिताने को दिल करता है।

I Love You Dear


प्रमुख खबरें

Rahul Gandhi ने अमेरिका में भगवान राम पर की टिप्पणी, हमला हुई BJP

Russia के बैठकर Pakistan के राजदूत Muhammad Khalid Jamali ने भारत को दी परमाणु हमले की धमकी

Ullu App ने बजरंग दल से मांगी माफी, विवादित शो House Arrest ऑफ-एयर किया

Kota में एक और आत्महत्या, NEET परीक्षा से ठीक पहले नाबालिग लड़की ने मौत को लगाया गले