Happy Propose Day 2023 । हाल-ए-दिल बयां करते समय अपने क्रश के सामने न करें ये गलतियां, बिगड़ सकती है बनी बनाई बात

By एकता | Feb 08, 2023

साल का सबसे रोमांटिक हफ्ता, जिसे वैलेंटाइन वीक के नाम से भी जाना जाता है, शुरू हो गया है। इसी के साथ दुनियाभर के लोगों ने अपने प्यार का जश्न मनाना शुरू कर दिया है। रोज डे पर कई लोगों ने अपने स्पेशल वन को गुलाब का फूल देकर उनको अपने दिल का हाल बताया था। यह रिश्ते की शुरुआत को और पहला कदम था, जिसको आज प्रपोज डे पर आगे बढ़ाने की बारी है। किसी के लिए अपना प्यार व्यक्त करने का यह अच्छा अवसर है। इसलिए रिश्ते को आगे ले जाने का यह मौका बिलकुल भी न गवाएं। अपने क्रश के पास जाएं और अपने घुटनों पर बैठकर अपने प्यार का इजहार करें। हालाँकि, ऐसा करने से पहले आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान चाहिए वरना क्रश आपका प्रपोजल अस्वीकार कर सकता है। चलिए जानते हैं क्रश को प्रपोज करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।


प्रपोजल से पहले संकेत जरूर दें

क्रश को प्रपोज करने से पहले उन्हें इस बात का संकेत जरूर दें वरना बात बिगड़ सकती हैं। अगर आपके क्रश को प्रपोजल के बारे में या फिर आप उन्हें पसंद करते हैं, इस बारे में कुछ नहीं पता है तो अपना प्लान कैंसिल करने में ही भलाई है। लेकिन अगर क्रश को दोनों चीजों का पता है तो फिर आप अपने प्लान के साथ आगे बढ़ सकते हैं। हमारा ऐसा कहने का मतलब सिर्फ इतना है कि प्रपोजल के दौरान लोग अक्सर असहज हो जाते हैं, जो आपके लिए परेशानी की बात हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: Happy Propose Day 2023 । बॉलीवुड के इन रोमांटिक प्रपोजल के स्टाइल में जगजाहिर करें अपना प्यार, चाहकर भी मना नहीं कर पाएगा क्रश

फीलिंग को छोटे और साफ़ शब्दों में कहें

क्रश को प्रपोज करने जा रहें और आपने उन्हें इम्प्रेस करने के लिए लंबा-चौड़ा भाषण लिखा है तो थोड़ा सावधान हो जाएं। प्रपोजल के समय प्यार को कह जाताना बेहद जरुरी है, लेकिन इस दौरान आपकी स्पीच जितनी छोटी और क्लियर होगी उतना आपके लिए अच्छा रहेगा। क्रश को जब आप प्रपोज करेंगे उनके चेहरे की खुशी देखकर आपका दिल खुद ब खुद अपना हाल बया कर देगा, इसलिए स्पीच को रटने की जरूरत बिलकुल भी नहीं है।

प्रमुख खबरें

टेक्सास और मिसिसिपी में तूफान से दो लोगों की मौत, छह लोग घायल

अमेठी में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत

हिमाचल सरकार ऊना में आलू प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करेगी: मुख्यमंत्री सुक्खू

उत्तर प्रदेश : पांच वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी चाचा फरार