Ajinkya Rahane के बाद Hanuma Vihari को भी जागी भारतीय टीम में कमबैक की उम्मीद, एक साल बाद छलका दर्द

By रितिका कमठान | Jul 12, 2023

भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच में 12 जुलाई से पहले टेस्ट मैच का आगाज होने जा रहा है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला मुकाबला डोमिनिका में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस टीम में भारतीय खिलाड़ी हनुमा विहारी को शामिल नहीं किया गया है, जिससे फैंस काफी नाराज थे। इस टीम में अजिंक्य रहाणे को शामिल किया गया है, जिसके बाद हनुमा विहारी को जगह ना मिलने पर भी चर्चा तेज हो गई है।

 

वहीं अब हनुमा विहारी ने भी इस तरह ड्रॉप किए जाने पर अपना दर्द साझा किया है। हनुमा विहारी ने टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले ही अपना दर्द साझा किया है। भारतीय टीम से अचानक ड्रॉप किए जाने को लेकर उन्होंने अपने विचार पहली बार सामने रखे है। हनुमा भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम का हिस्सा थे। मगर उन्हें अचानक ड्रॉप किया गया जिसके पीछे का कारण उन्हें अब तक नहीं पता चल सका है। उन्होंने कहा कि उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया जिस बात से वो काफी चिंतित और परेशान थे मगर अब इसकी चिंता नहीं करते है। वो भारतीय टीम में वापसी करने के लिए लगातार कड़ी मेहनत करने में जुटे हुए है और जल्द ही अजिंक्य रहाणे की तरह टीम में अपनी जगह बनाएंगे।

 

उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि जब टीम से ड्रॉप किया गया तो मैं निराश हो गया था। टीम से ड्रॉप किए जानें का कारण भी नहीं पता था। ड्रॉप किए जाने के बाद किसी ने संपर्क नहीं किया और ना ही ड्रॉप किए जाने को लेकर कारण बताया गया। वो समय बेहद उतार चढ़ाव वाला था मगर अब इस संबंध में चिंता करना छोड़ चुका हूं। मैं अब अधिक दबाव नहीं लेता हूं। मैं भारतीय टीम का हिस्सा रहूं या ना रहूं मगर मैं दवाब नहीं लेता हूं। कई मैच हैं जिनमें शानदार प्रदर्शन कर मैं जीत सकता हूं।

 

रहाणे की तरह करनी है वापसी

उन्होंने कहा कि 35 वर्षीय अजिंक्य रहाणे ने लंबे अर्से के बाद भारतीय टीम में जगह बनाई है। उनकी तरह की वो भी वापसी करना चाहते है, जबकि उनकी उम्र सिर्फ 29 वर्ष ही है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में दोबारा अपनी जगह पक्की करने के लिए वो लगातार कड़ी मेहनत कर रहे है। गौरतलब है कि हनुमा विहारी ने अंतिम टेस्ट मैच जुलाई 2022 में भारतीय टीम की तरफ से खेला था। उन्होंने अब तक 28 टेस्ट पारियों में 33.56 की औसत से 839 रन बनाए है।

प्रमुख खबरें

iPhone बनाने वाली कंपनियां कर रहीं सब्सिडी की मांग,सरकार ने किया था वादा

विधायक धीरेंद्र सिंह बोले, बार एसोसिएशन ज़ेवर की गरिमा को और आगे बढ़ाने का होना चाहिए प्रयास

India-Maldives relations: वापस पटरी पर लौटे संबंध, रक्षा के क्षेत्र में मदद का भरोसा, समुद्री सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे दोनों देश

JPC सदस्यों को सूटकेस में सौंपी गई 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका गांधी ने पूछ लिया ये सवाल