Health Tips: सर्दियों में बर्फ की तरह ठंडे रहते हैं हाथ-पैर तो हो सकती है ये समस्या, जानिए इनको कैसे रखें गर्म

By अनन्या मिश्रा | Feb 03, 2024

सर्दियों में रात में जब बिस्तर पर सोने के लिए जाया जाता है, तो पैर काफी देर तक ठंडे रहते हैं। कई बार घंटों तक पैर गरम नहीं होते हैं। रजाई और कंबल ओढ़ने के बाद भी पैर ठंडे होने पर ऐसा लगता है, जैसे कि पैर शरीर से अलग हैं। क्योंकि शरीर के अन्य अंग गर्म हो जाते हैं, लेकिन पैर ठंडे बने रहते हैं। ऐसे में पैरों को गर्म करने के लिए कई बार हीट बैग या फिर बोतल में गर्म पानी की मदद से पैरों को गर्म किया जाता है।


डॉक्टर्स की मानें तो सर्दियों के मौसम में पैरों का ठंडा होना सामान्य माना जाता है। लेकिन हमेशा ऐसा मौसम के कारण नहीं होता कि पैर ठंडे हों। कई बार अन्य दूसरी वजहों के कारण पैर ठंडे होते हैं। ऐसे में अगर आप भी इसके पीछे का कारण जानना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए जरूरी है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको पैर ठंडे होने के कारण के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही यह भी जानेंगे कि पैरों को आप किस तरह से गर्म कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Healthy Drinks: जरूरत से ज्यादा पीते हैं ब्लैक टी तो जान लीजिए इसके नुकसान, घेर सकती हैं कई बीमारियां


सर्दियों में हाथ-पैर ठंडे होने का कारण

बाहरी वातावरण ठंडा होने की वजह से

टेंशन लेने पर ब्लड में एड्रेनालाइन का फ्लो बढ़ने पर

ब्लड सर्कुलेशन कम होने पर

एनीमिया होने पर 

रेनॉड डिजीज होने पर

डायबिटीज मेलिटस

हाइपोथायरायडिज्म

अपच की समस्या होने पर

बैक्टीरियल या वायरल फीवर

इनडाइजेशन

हाई और लो ब्लड प्रेशर

उम्र, परिवार की हिस्ट्री और दवाओं की वजह से


ऐसे गर्म रखें पैर

एक्सरसाइज

हीटिंग इनसोल

मोजा और दस्ताना पहनें

पैरों को क्रॉस करके न बैठें

हाथ-पैरों को रगड़ते रहें

सरसों का तेल गर्म कर हाथ-पैरों की मालिश करें


प्रॉपर डाइट है जरूरी

लाल मिर्च से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है

हरा लहसुन हार्ट को हेल्दी रखता है

अदरक

चाय व कॉफी

विटामिन सी और बायोफ्लेवोनॉइड्स डाइट में शामिल करें

खट्टे फल जैसे नींबू, संतरा, खुबानी और अंगूर आदि का सेवन करना चाहिए।

प्रमुख खबरें

Dal Lake Freezes, कश्मीर में पानी के पाइपों में भी जमी बर्फ, कड़ाके की ठंड के बीच Srinagar में हुआ Pheran Fashion Show

शहरी मांग में कमी, कीमतों में तेजी के बाद एफएमसीजी उद्योग को 2025 में सुधार की उम्मीद

गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना करना पड़ा भारी! जयंत चौधरी की पार्टी RLD ने अपने सभी प्रवक्ताओं को हटाया

अश्विन को लेकर टीम मैनेजमेंट पर भड़के सुनील गावस्कर, जमकर सुनाई खरीखोटी