अफगानिस्तान विश्व कप टीम में हामिद हसन और असगर अफगान का नाम शामिल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2019

काबुल। तेज गेंदबाज हामिद हसन और पूर्व कप्तान असगर अफगान को विश्व कप के लिए सोमवार को घोषित हुई अफगानिस्तान की टीम में जगह दी गयी है जिसमें आईपीएल में खेल रहे राशिद खान और मोहम्मद नबी जैसे खिलाड़ी भी शामिल है। गुलबदिन नैब की अगुवाई वाली इस टीम में मोहम्मद शहजाद और स्पिनर मुजीब उर रहमान को भी जगह मिली है। अफगान को पिछले दिनों सभी प्रारूपों की कप्तानी से हटा दिया गया था।  

हसन की तीन साल बाद टीम में वापसी हुई है हालांकि उनकी फिटनेस अब भी चिंता का सबब है। 31 साल के अफगानिस्तान के इस गेंदबाज ने 32 एकदिवसीय में 56 विकेट लिये है। मुख्य चयनकर्ता दौलत खान अहमदजई ने कहा की वरिष्ठ गेंदबाज हामिद हसन की टीम में वापसी हमारे लिए अच्छी खबर है। हम हालांकि अगामी अभ्यास मैचों में उनकी फार्म और फिटनेस को परखेंगे। इकरम अलीखिल, करीम जन्नत और सैयद शिरजाद को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है। 

इसे भी पढ़ें: CSK कोच फ्लेमिंग ने बैंगलोर के खिलाफ हार के बावजूद धोनी का किया समर्थन

टीम:

गुलबदिन नैब (कप्तान) नूल अली जदरान, हजरतुल्लाह जजाई, रहमत शाह, असगर अफगान, हशमतुल्लाह शाहिदी, नजिबुल्लाह जदरान, सैमुल्लाह शिनवारी, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दौलत जदरान, आफताब आलम, हामिद हसन और मुजीब उर रहमान ।

प्रमुख खबरें

देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी का निधन दुःखद: नीतीश

मनमोहन सिंह के सम्मान में भारतीय खिलाड़ियों ने बांह पर काली पट्टी बांधी

राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी

राष्ट्रीय शोक के कारण उपराष्ट्रपति धनखड़ की जम्मू यात्रा पुनर्निर्धारित