पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर आया हामिद अंसारी का बयान, केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया पर्याप्त नहीं

By अभिनय आकाश | Jun 09, 2022

पैगंबर मोहम्मद को लेकर बीजेपी के निष्कासित प्रवक्ता की तरफ से की गई टिप्पणी के बाद भी देश के अंदर कई लोग इस कार्रवाई को नाकाफी बता रहे हैं। करीब 14 से अधिक इस्लामिक देशों ने भारत पर सवाल उठाए हैं और कई देशों की तरफ से भारत के दूतावास को तलब भी किया गया है। पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी इस विवाद पर एक न्यूज चैनल से बात करते हुए अपनी राय रखी है। पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा है कि पैगंबर पर टिप्पणियों पर विवाद पर सरकार की प्रतिक्रिया पर्याप्त नहीं है। इससे उचित राजनीतिक स्तर पर निपटा जाना चाहिए था।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की FIR पर भड़के ओवैसी, बोले- हम नहीं होंगे भयभीत, मैंने क्या गलती की यह बताया जाए

 हामिद अंसारी ने कहा है कि जिस तरह से भारत ने केवल बयान जारी करके इस्लामिक देशों के विरोध का जवाब दिया वो काफ़ी नहीं है। एक विशेष साक्षात्कार में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने इस मामले को संभाल लिया है, लेकिन कोई भी ये नहीं मानेगा कि उन्होंने ऐसा समय रहते किया है। पीएम मोदी ने अभी तक इस मामले पर कुछ भी नहीं कहा है। हामिद अंसारी से ये पूछा गया कि वो प्रधानमंत्री को क्या संदेश देना चाहेंगे। इस पर उन्होंने कहा कि पीएम को उचित बात कहनी चाहिए थी... उन्हें पता है कि क्या कहना है। मुझे उसे यह बताने की जरूरत नहीं है कि क्या करना है और क्या नहीं करना है।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?