हमास में लड़ाकों ने किया लड़की के शव के साथ और मानवीय व्यवहार, वीडियो हो रहा वायरल

By रितिका कमठान | Oct 08, 2023

इजराइल और फिलीस्तीन के बीच जंग जारी है। हमास की ओर से रॉकेट हमले किए जाने के बाद से यह जंग चल रही है। शनिवार 7 अक्टूबर को इजराइल के दक्षिणी छोर से हमास की लड़ाके देश में घुस गए हैं। लड़ाकों के इजराइल में दाखिल होने के बाद के कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। इजराइल की सड़कों पर हम आज के लड़के हिंसक गतिविधियों को अंजाम देते हुए दिख रहे हैं।

 

हमास के लड़ाके सड़क पर चलने वाले मुसाफिरों पर गोलियां बरसाते दिख रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिससे लोगों की रूह कांप गई है। इस वीडियो में एक लड़की को हमास के लड़ाके मोटरसाइकिल पर जबरदस्ती बैठ कर ले जाते हैं जबकि लड़की उनसे खुद को छोड़ने की मांग करती रहती है।

 

जानकारी के मुताबिक लड़की एक पार्टी में गई थी जहां हमास के लड़ाकों ने अचानक हमला कर दिया। लड़ाकों ने लड़की को कब्जे में ले लिया जबकि वह गुहार लगाती रही कि उसे ना मारा जाए। यही नहीं लड़ाकों ने लड़की के बॉयफ्रेंड के साथ भी दुर्व्यवहार किया और उसे खूब पीटा। 

एक अन्य वीडियो में जाहिर हो रहा है कि हम आज के लड़ाकों ने इजराइल में लोगों का जीना दूभर कर दिया है। वीडियो में एक ट्रक पर इजराइल महिला को नग्न अवस्था में लेकर जाते हुए दिख रहे हैं। महिला के शव को नग्न कर पूरे शहर में घुमाया गया और लगातार महिला को गालियां दी और उसकी शव की पिटाई भी की गई।

 

माना जा रहा है कि हमास के लड़ाकों ने लोगों को कैद करना शुरू कर दिया है। इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि इजराइल सरकार के साथ मोल भाव करने के लिए लड़ाके लोगों को कैद कर रहे हैं। दरअसल इजरायल की जेल में कई फिलीस्तानी कैदी बंद है। ऐसे में फिलिस्तानी कैदियों को छुड़ाने की मांग करते हुए लड़के इजराइली नागरिकों को छोड़ने की मांग कर सकते हैं। आंकड़ों के अनुसार हमारा सड़कों ने 35 इजरायली सैनिकों को कैद भी किया है।

प्रमुख खबरें

अब संभल की शाही जामा मस्जिद पर 24 घंटे रहेगी यूपी पुलिस, उठाया ये बड़ा कदम

क्या Dua Lipa और Callum Turner की सगाई हो गई है? सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाहें, रिपोर्ट आई सामने

QR code वाला पैन कार्ड ला रही सरकार, 78 करोड़ पैन कार्ड बदल जाएंगे, क्या है पैन 2.0

जर्मनी के राष्ट्रपति ने संसद किया भंग, 23 फरवरी को होगा चुनाव