By रितिका कमठान | Jan 05, 2024
सड़कों पर गाड़ियों की भागदौड़ के बीच अगर घोड़ा, हाथी या ऊंट दिख जाए तो व्यक्ति उसे पलट कर देखता जरुर है क्योंकि आजकल जानवरों का सड़कों पर दिखना काफी कम हो गया है। वहीं हैदराबाद में एक जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय ने गाड़ी की जगह घोड़े पर बैठकर डिलीवरी पहुंचाई है, जिसे देखकर लोग काफी अचंभित हो गए है।
दरअसल तेलंगाना के हैदराबाद स्थित चंचलगुड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक युवक लाल कपड़े पहनें घोड़े पर सवार होकर लोगों को जोमैटो की डिलीवरी पहुंचा रहा है। युवक के कंधों डिलीवरी बैग लटका हुआ भी दिख रहा है। जब युवक से पूछा गया कि इसका कारण क्या है तो उसने कहा कि पेट्रोल पंप पर लंबी लाइन थी और उसके पास पेट्रोल भरवाने के लिए पर्याप्त समय नहीं था। इसलिए उसे घोड़े पर सवार होकर डिलीवरी करने जाना पड़ा है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने युवक को उसकी क्रिएटिविटी के लिए खूब सराहा है। बता दें कि आमतौर पर डिलीवरी करने के लिए युवक टू व्हीलर पर आते हैं।