मैक्डानल्ड्स का ट्विटर अकाउंट हैक कर की ट्रंप की आलोचना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 17, 2017

न्यूयार्क। मैक्डानल्ड्स ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना करने वाले ट्वीट को लेकर माफी मांगी है और कहा है कि उसका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था। मैक्डानल्ड्स के ट्विटर अकाउंट से की गई पोस्ट में कहा गया था, ‘‘आप एक घटिया राष्ट्रपति हैं और आपके छोटे हाथ हैं। हम बराक ओबामा को वापस चाहते हैं।’’

 

हालांकि ट्वीट को कुछ ही देर बाद हटा दिया गया था लेकिन इससे पहले ही इस पोस्ट को कई बार रीट्वीट किया जा चुका था और यह राजनीतिक एवं मीडिया जगत की नजरों में आ गई थी। मैक्डानल्ड्स की प्रवक्ता टेरी हिकी ने गुरुवार को एक बयान में कहा, ‘‘हमारी जांच के आधार पर हमें पता चला है कि हमारा ट्विटर अकाउंट किसी बाह्य स्रोत ने हैक कर लिया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने इसे सुरक्षित करने के लिए तत्काल कार्रवाई की। हम हमारे कॉरपोरेट मैक्डानल्ड्स अकाउंट से भेजे गए ट्वीट के लिए माफी मांगते हैं।’’

 

प्रमुख खबरें

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?

खतरे में है महात्मा गांधी की विरासत, कांग्रेस की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी, बीजेपी पर निशाना साधा

South Korea में कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का बड़ा कदम, महाभियोग प्रस्ताव दायर

किसानों का आंदोलन तेज, 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान, आपातकालीन सेवाएं छोड़ सब ठप