भारत ने कहा है कि वह अमेरिका की ओर से एच-1बी वीजा नियमों को सख्त किए जाने को लेकर नजदीकी नजर बनाए रखेगा और इस मुद्दे को ट्रंप प्रशासन के समक्ष उठाएगा। अमेरिका की ओर से एच-1बी वीजा नियमों को सख्त किए जाने से भारतीय आईटी उद्योग और पेशेवर प्रभावित होंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने गुरुवार को कहा कि ‘यह आव्रजन से जुड़ा मुद्दा नहीं है, बल्कि व्यापार और सेवाओं से संबंधित मुद्दा है।’ उन्होंने कहा कि अमेरिका में वीजा कार्यक्रम से संबंधित आंतरिक प्रक्रिया पूरा होने के बाद भारत इस वीजा प्रणाली के नियमों में बदलाव के असर का आकलन करेगा। बागले ने कहा, ‘‘यह आव्रजन का मुद्दा नहीं है। यह व्यापार एवं सेवाओं का मुद्दा है..इसमें परस्पर हित जुड़े हुए हैं।’’ उन्होंने कहा कि इस मामले में भारत अमेरिका को पहले ही अवगत करा चुका है कि उसके यहां भारतीय आईटी पेशेवरों ने कितना योगदान दिया है।