ज्ञानवापी प्रकरण पर वाराणसी कोर्ट में 45 मिनट तक हुई सुनवाई, मंगलवार को आएगा फैसला

By अनुराग गुप्ता | May 23, 2022

लखनऊ। वाराणसी की जिला कोर्ट में सोमवार को ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई हुई। आपको बता दें कि वाराणसी जिला कोर्ट में करीब 45 मिनट तक सुनवाई हुई और दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। जिसको लेकर 24 मई दिन मंगलवार को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिला कोर्ट मंगलवार को सुनवाई की प्रक्रिया पर अपना फैसला सुना सकती है कि आखिर किस आधार पर आगे की सुनवाई होगी और सुनवाई किस दिन की जाएगी इत्यादि।

इसे भी पढ़ें: ज्ञानवापी मामले में तारिक फतह का बड़ा बयान, चोरी की जमीन पर मस्जिद बनाना इस्लाम में उचित नहीं

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एडवोकेट विष्णु शंकर जैन ने बताया कि आज कोर्ट ने अपना फ़ैसला सुरक्षित रखा है, इस आधार पर कि इस मामले की आगे की प्रक्रिया क्या होगी। अगली तारीख सुनवाई की क्या होगी। इस पर फैसला कल आएगा। एक प्रक्रिया बनाई जाएगी उसके आधार पर ही इस मामले की सुनवाई आगे होगी।  

इसे भी पढ़ें: काशी विश्ननाथ महंत का दावा, वजूखाने के नीचे है एक और शिवलिंग, नया मुकदमा होगा दाखिल 

काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई हुई। पुलिस ने बताया कि 19 काउंसिल और 4 याचिकाकर्ताओं सहित केवल 23 लोगों को कोर्ट परिसर में जाने की अनुमति दी गई। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले को वाराणसी जिला कोर्ट को ट्रांसफर किया था। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने 8 हफ्तों के भीतर सुनवाई पूरी करने का निर्देश दिया था।

प्रमुख खबरें

ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी पूंजीपति श्रीराम कृष्णन को कृत्रिम मेधा पर वरिष्ठ नीति सलाहकार नामित किया

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत रत्न चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

उत्तर प्रदेश: शादी से इनकार करने पर प्रेमिका की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ब्राजील में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 10 लोगों की मौत