ज्ञानवापी प्रकरण पर वाराणसी कोर्ट में 45 मिनट तक हुई सुनवाई, मंगलवार को आएगा फैसला

By अनुराग गुप्ता | May 23, 2022

लखनऊ। वाराणसी की जिला कोर्ट में सोमवार को ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई हुई। आपको बता दें कि वाराणसी जिला कोर्ट में करीब 45 मिनट तक सुनवाई हुई और दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। जिसको लेकर 24 मई दिन मंगलवार को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिला कोर्ट मंगलवार को सुनवाई की प्रक्रिया पर अपना फैसला सुना सकती है कि आखिर किस आधार पर आगे की सुनवाई होगी और सुनवाई किस दिन की जाएगी इत्यादि।

इसे भी पढ़ें: ज्ञानवापी मामले में तारिक फतह का बड़ा बयान, चोरी की जमीन पर मस्जिद बनाना इस्लाम में उचित नहीं

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एडवोकेट विष्णु शंकर जैन ने बताया कि आज कोर्ट ने अपना फ़ैसला सुरक्षित रखा है, इस आधार पर कि इस मामले की आगे की प्रक्रिया क्या होगी। अगली तारीख सुनवाई की क्या होगी। इस पर फैसला कल आएगा। एक प्रक्रिया बनाई जाएगी उसके आधार पर ही इस मामले की सुनवाई आगे होगी।  

इसे भी पढ़ें: काशी विश्ननाथ महंत का दावा, वजूखाने के नीचे है एक और शिवलिंग, नया मुकदमा होगा दाखिल 

काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई हुई। पुलिस ने बताया कि 19 काउंसिल और 4 याचिकाकर्ताओं सहित केवल 23 लोगों को कोर्ट परिसर में जाने की अनुमति दी गई। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले को वाराणसी जिला कोर्ट को ट्रांसफर किया था। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने 8 हफ्तों के भीतर सुनवाई पूरी करने का निर्देश दिया था।

प्रमुख खबरें

संजू सैमसन के पिता ने लगाए धोनी, रोहित, विराट और द्रविड़ पर आरोप, पूर्व दिग्गज ने दिया ये जवाब

Cristiano Ronaldo के दो गोल से पुर्तगाल की बड़ी जीत, रोमानिया और कोसोवो का मैच रद्द

UCC में आदिवासी भाई-बहनों नहीं किया जाएगा शामिल, अफवाह फैला रही जेएमएम और कांग्रेस, Jharkhand में बोले Amit Shah

हरियाणा के किसानों को 300 करोड़ रुपये की बोनस राशि जारी : Nayab Singh Saini