ज्ञानवापी प्रकरण पर वाराणसी कोर्ट में 45 मिनट तक हुई सुनवाई, मंगलवार को आएगा फैसला

FacebookTwitterWhatsapp

By अनुराग गुप्ता | May 23, 2022

ज्ञानवापी प्रकरण पर वाराणसी कोर्ट में 45 मिनट तक हुई सुनवाई, मंगलवार को आएगा फैसला

लखनऊ। वाराणसी की जिला कोर्ट में सोमवार को ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई हुई। आपको बता दें कि वाराणसी जिला कोर्ट में करीब 45 मिनट तक सुनवाई हुई और दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। जिसको लेकर 24 मई दिन मंगलवार को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिला कोर्ट मंगलवार को सुनवाई की प्रक्रिया पर अपना फैसला सुना सकती है कि आखिर किस आधार पर आगे की सुनवाई होगी और सुनवाई किस दिन की जाएगी इत्यादि।

इसे भी पढ़ें: ज्ञानवापी मामले में तारिक फतह का बड़ा बयान, चोरी की जमीन पर मस्जिद बनाना इस्लाम में उचित नहीं

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एडवोकेट विष्णु शंकर जैन ने बताया कि आज कोर्ट ने अपना फ़ैसला सुरक्षित रखा है, इस आधार पर कि इस मामले की आगे की प्रक्रिया क्या होगी। अगली तारीख सुनवाई की क्या होगी। इस पर फैसला कल आएगा। एक प्रक्रिया बनाई जाएगी उसके आधार पर ही इस मामले की सुनवाई आगे होगी।  

इसे भी पढ़ें: काशी विश्ननाथ महंत का दावा, वजूखाने के नीचे है एक और शिवलिंग, नया मुकदमा होगा दाखिल 

काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई हुई। पुलिस ने बताया कि 19 काउंसिल और 4 याचिकाकर्ताओं सहित केवल 23 लोगों को कोर्ट परिसर में जाने की अनुमति दी गई। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले को वाराणसी जिला कोर्ट को ट्रांसफर किया था। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने 8 हफ्तों के भीतर सुनवाई पूरी करने का निर्देश दिया था।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून पर जाने का बना रहे प्लान तो बेंगलुरु से पास हैं ये जगहें, कम बजट में घूम आएंगे आप

Vishwakhabram: Trump ने Qatar से $400M का Plane Gift में लिया, अमेरिकी राजनीति गर्माई, विपक्ष बोला- ये रिश्वत है

Cannes 2025 | Laapataa Ladies की फूल Nitanshi Goel ने कान्स में बिखेरा जलवा, रेड कार्पेट पर ब्लैक ड्रेस में लगी बला की खूबसूरत

सेना PM मोदी के चरणों में नतमस्तक है... MP के डिप्टी CM का विवादित बयान, BJP पर भड़की कांग्रेस