Gurugram: मादक पदार्थ ले जाने के आरोप में ट्रक चालक और सहायक गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 08, 2024

गुरुग्राम सोहना में एक ट्रक में करीब एक करोड़ रुपये मूल्य का 549 किलोग्राम मादक पदार्थ ले जाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस की यह कार्रवाई यहां कथित तस्करों की आवाजाही की गुप्त सूचना के बाद की गयी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए, सेक्टर 39 पुलिस थाने में अपराध इकाई के प्रभारी निरीक्षक विश्व गौरव के नेतृत्व में एक पुलिस टीम बुधवार रात लाखुवास गांव पहुंची और नाकाबंदी कर दी।

पुलिस ने बताया कि कुछ देर बाद पलवल की ओर से आ रहे एक ट्रक को रोका गया और तलाशी करने पर पुलिस टीम को ट्रक में में 549 किलोग्राम मादक पदार्थ मिला। पुलिस ने कहा कि जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि चालक वाहन में मिली दवाओं के लिए कोई लाइसेंस और परमिट पेश नहीं कर सका जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने नूंह जिले के चुंडिका गांव निवासी ट्रक चालक तसलीम और पलवल जिले के हथीन निवासी उसके सहायक मुकीम को गिरफ्तार कर लिया।

निरीक्षक गौरव ने बताया जांच के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वो मादक पदार्थ विशाखापट्टनम से लाए थे और उसे तावडू में सप्लाई करने के लिए ले जा रहे थे। उन्होंने कहा हमने मादक पदार्थ और ट्रक जब्त कर लिया है और आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोहना पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

प्रमुख खबरें

भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन, वैश्वविक नेताओं को पीएम मोदी ने दिए ये उपहार

NDA या INDIA... महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार, शनिवार को आएंगे नतीजे, UP पर भी नजर

OpenAI ला रही वेब ब्राउजर, गूगल को मिल रही कांटे की टक्कर

लोकायुक्त संशोधन विधेयक विधान परिषद में पेश, नारा लोकेश ने गठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता पर दिया जोर