Gurugram Rain: फिर पानी पानी हुआ गुरुग्राम, बारिश के बाद डूब गई सड़कें

FacebookTwitterWhatsapp

By रितिका कमठान | Aug 12, 2024

Gurugram Rain: फिर पानी पानी हुआ गुरुग्राम, बारिश के बाद डूब गई सड़कें

हरियाणा के गुरुग्राम का हाल रविवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद बेहाल हो गया है। बारिश के बाद गुरुग्राम की सड़कों पर भारी जलभराव हो गया है। गुरुग्राम की सड़कें तालाब में बदल गई है। गुरुग्राम की कॉलोनियों में बाद जैसे हालात बन गए है। बारिश के कारण हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है।

 

जिला प्रशासन के अनुसार, गुरुग्राम में 110 मिमी बारिश हुई, जिसे भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा “भारी” बारिश के रूप में वर्गीकृत किया गया है। इसके अलावा, गुरुग्राम में दो “बहुत तीव्र” बारिश दर्ज की गई, जिसमें सुबह 9.30 से 10.30 बजे के बीच 30 मिमी बारिश और 10.30 से 11.30 बजे के बीच 39 मिमी बारिश दर्ज की गई।

 

मौसम विशेषज्ञों ने शहर के कई इलाकों से भी डेटा साझा किया, जिनमें से ज़्यादातर इलाकों में 100 मिमी से ज़्यादा बारिश दर्ज की गई। इनमें से सेक्टर 51 में 124.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सबसे ज़्यादा थी। आईएमडी अधिकारियों ने इस मूसलाधार बारिश का कारण चक्रवाती परिसंचरण से हरियाणा और दिल्ली के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र को बताया है।

 

सड़कों पर पानी भर जाने और नालियों के जाम हो जाने के कारण वाहन सड़कों पर रेंगते नजर आए, जिससे पूरे शहर में यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई। बाढ़ से भरी सड़कों पर वाहन खराब होने से यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

प्रमुख खबरें

नक्सलियों के खिलाफ चल रही निर्णायक मुहिम के मिलने लगे हैं बेहतर नतीजे

Delhi Fog| दिल्ली में कोहरे के कारण उड़ानें बाधित, उत्तर भारत में शीतलहर जारी

Som Pradosh Vrat: कब है सोम प्रदोष व्रत? जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Gyan Ganga: भगवान शंकर के विवाह के सहमति के बाद देवतागण कैसे तैयारी में जुटे?