गुरुग्राम पुलिस ने 77 लाख रुपये के साइबर धोखाधड़ी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 08, 2024

गुरुग्राम पुलिस ने 77 लाख रुपये के साइबर धोखाधड़ी मामले से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फर्जी शेयर बाजार में निवेश करने पर भारी मुनाफा मिलने का लालच देकर धोखाधड़ी की थी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान रितव उर जावेद झिंझा के रूप में हुई है। वह पंजाब के फाजिल्का का निवासी है। पुलिस के अनुसार, साइबर अपराध की टीम ने ईस्ट थाने से शुक्रवार को झिंझा को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि 77 लाख रुपये के साइबर धोखाधड़ी मामले में झिंझा सहित अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उसने बताया कि एक स्थानीय निवासी ने इस साल अप्रैल में फर्जी शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 77 लाख रुपये की धोखाधड़ी किये जाने की शिकायत की थी, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई और मामले की जांच शुरू की गई।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक, झिंझा ने पूछताछ के दौरान बताया कि मामले में धोखाधड़ी से हासिल की गई राशि में से उसने पांच लाख रुपये निकालकर अन्य सहयोगियों को दिए थे।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आरोपी (झिंझा) के खिलाफ चंडीगढ़, पंजाब और राजस्थान में हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, मारपीट और अवैध हथियार रखने के आठ मामले पहले से ही दर्ज हैं। हम आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा