गुरुग्राम : जेल में बंद गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 12, 2024

पुलिस ने सोमवार को जेल में बंद गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी मनीषा को एक होटल मालिक से दो करोड़ रुपये की जबरन वसूली की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कौशल चौधरी और अमित डागर गिरोह की ओर से कथित तौर पर काम करते हुए मनीषा ने होटल मालिक से फोन पर कहा कि पैसे नहीं मिलने पर वे होटल पर गोलीबारी कर देंगे। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई।

उन्होंने बताया कि उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस ने सोमवार को मनीषा को शहर की एक अदालत में पेश किया, जहां से उसे छह दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video