गुरुग्राम : जेल में बंद गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 12, 2024

पुलिस ने सोमवार को जेल में बंद गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी मनीषा को एक होटल मालिक से दो करोड़ रुपये की जबरन वसूली की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कौशल चौधरी और अमित डागर गिरोह की ओर से कथित तौर पर काम करते हुए मनीषा ने होटल मालिक से फोन पर कहा कि पैसे नहीं मिलने पर वे होटल पर गोलीबारी कर देंगे। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई।

उन्होंने बताया कि उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस ने सोमवार को मनीषा को शहर की एक अदालत में पेश किया, जहां से उसे छह दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया।

प्रमुख खबरें

योगी ने मचाया नेपाल में तहलका, सड़कों पर उतरे हजारों लोग, भारत हैरान

Trump Trade War: ट्रम्प द्वारा टैरिफ लगाए जाने से मंदी की आशंका, वॉल स्ट्रीट पर भारी बिकवाली, वैश्विक बाजारों में गिरावट

खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ से 16 महीने बाद हटाया बैन, बृजभूषण सिंह बोले- साजिशकर्ताओं की मंशा पूरी नहीं हुई

Sambhal: बाइक से आए बदमाशों ने बीजेपी नेता को लगाया जहरीला इंजेक्शन, अस्पताल ले जाते समय मौत