अमेरिकी शिविर के आठ अफगान सुरक्षा कर्मियों की हत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 20, 2017

काबुल। उत्तरी परवान प्रांत में कुछ बंदूकधारियों ने अफगानिस्तान के आठ सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी। परवान के प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता ने बताया कि बगराम जिले में देर रात हुई इस घटना में दो अन्य सुरक्षा कर्मी भी घायल हो गए। वाहिदा शाहकर ने बताया कि सुरक्षाकर्मी बगराम एयरफील्ड की ओर अपने काम पर जा रहे थे जब रास्ते में हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया।

 

बगराम एयरफील्ड अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना का प्रमुख शिविर है। तत्काल किसी ने अभी हमले की कोई जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि तालिबान ने अमेरिकी सुरक्षा बलों पर अपने हमले तेज कर दिए हैं। वहीं इस्लामिक स्टेट समूह से संबंधित गिरोह भी देश के विभिन्न हिस्सों पर हमले कर अपना अस्तित्व बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। शाहकार ने कहा कि गोलीबारी की घटना की जांच जारी है।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी