Guna Hatyakand: पुलिस ने एक और आरोपी का किया एनकाउंटर, मारे गए अब तक 3 हत्यारे

By निधि अविनाश | May 17, 2022

मध्य प्रदेश के गुना में 3 पुलिसकर्मियों की हत्या में फरार चल रहा आरोपी  छोटू पठान का एनकाउंटर कर दिया गया है। पुलिस ने आज यानि मंगलवार की सुबह रुठियाई के आगे भदौड़ी रोड़ पर छोटू पठान को मार गिराया। आरोपी के पास से बंदूक बरामद की गई है। बता दें कि इस घटना के बाद से बड़ी संख्या में पुलिस तैनात किए गए है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी छोटू पठान से पहले नौशाद और शहबाज का भी एनकाउंटर कर दिया था, जबकि अन्य दो आरोपियो जिया खान और शानू खान को शॉट एनकाउंटर के दौरान पकड़ा।

इसे भी पढ़ें: अनुचित व्यवहार के लिये कतई बर्दाश्त न करने की नीति : सीबीआई

जानकारी के लिए बता दें कि 3 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में कुल 8 आरोपी का पता चला है। गौरतलब है कि गुना जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर आरोन थाना इलाके में शिकारियों ने 14 मई की तड़के 3 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी। यह तीन पुलिसकर्मी एसआई राजकुमार जाटव, दो कॉन्स्टेबल नीरज भार्गव और संतराम मीणा थे। तीनों की गोलीबारी में हत्या की गई थी। जिले के एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले में 3 आरोपियों की मौत हो चुकी है जबकि 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा