Bharat Jodo Yatra में शामिल रहे गुल्लक गैंग के बच्चे घूम-घूमकर कांग्रेस के लिए मांग रहे वोट

By Anoop Prajapati | May 28, 2024

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल रहे मध्य प्रदेश की गुल्लक गैंग के बच्चे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में घूम-घूमकर देश में प्रचार कर रहे हैं। दिल्ली और रायबरेली की सीटों पर बच्चों ने कांग्रेस के समर्थन में रैली निकालकर लोगों से वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने गुल्लक और पार्टी के चुनाव लड़ने के लिए एकत्रित किए गए पैसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सौंपे। 


गैंग के सदस्यों ने भरोसा जताया कि रायबरेली में राहुल गांधी की निश्चित रूप से बड़ी जीत होगी क्योंकि रायबरेली की सीट गांधी परिवार का एक अहम हिस्सा है। इसके अलावा पूर्वी दिल्ली की सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार की जीत की उन्होंने उम्मीद जताई है। इस दौरान कई बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस के खाते फ्रीज करने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश की जनता अब बदलाव का मन बना चुकी है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत