By रेनू तिवारी | Oct 31, 2024
राजस्थान से अपराध की एक भयानक घटना सामने आयी है। दो दिन पहले लापता हुई 50 वर्षीय महिला के कटे हुए शरीर के अंग राजस्थान के जोधपुर में प्लास्टिक की थैलियों में मिले। पुलिस ने बताया कि पीड़ित ब्यूटीशियन की हत्या उसके एक परिचित ने की थी और उसके शरीर के अंग छह टुकड़ों में कटे हुए मिले और उन्हें आरोपी के घर के पास दफनाया गया था।
ब्यूटी पार्लर बंद करने के बाद लापता हो गई अनीता
28 अक्टूबर को पीड़िता अनीता चौधरी दोपहर में अपना ब्यूटी पार्लर बंद करने के बाद लापता हो गई और रात में वापस नहीं लौटी। अगले दिन उसके पति मनमोहन चौधरी ने जोधपुर के पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला कि आरोपी गुलामुद्दीन उर्फ गुल मोहम्मद की उसी बिल्डिंग में दुकान थी, जहां अनीता का ब्यूटी पार्लर था। दोनों की जान-पहचान हुई। पुलिस को पीड़िता के फोन की कॉल डिटेल के आधार पर गुल मोहम्मद के बारे में पता चला।
सरदारपुरा थाने के अधिकारी दिलीप सिंह राठौर ने बताया कि अनीता लापता होने से पहले ऑटो में बैठकर घर से निकली थी। पुलिस ने अनीता को ले जाने वाले ऑटो चालक से पूछताछ की और बताया कि वह उसे गंगाना ले गया था, जहां आरोपी रहता है।
जब पुलिस गंगाना पहुंची तो वहां गुल मोहम्मद का घर मिला। उसकी पत्नी मिली और उसने पुलिस को बताया कि वह पिछले तीन दिनों से अपनी बहन के घर पर थी।
राठौर ने बताया, "जब वह अपने घर लौटी तो उसके पति ने बताया कि अनीता की हत्या कर दी गई है और उसका शव घर के पीछे दफना दिया गया है। पुलिस ने बुलडोजर मंगवाया और 12 फीट गहरा गड्ढा खोदा, जिसमें महिला के धड़, हाथ और पैर दो प्लास्टिक की थैलियों में अलग-अलग लिपटे हुए मिले।"
अनीता के बेटे ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे धोखा देकर उसकी मां की हत्या कर दी। पीड़िता के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजा गया। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस जोधपुर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है।