बालिका वधू सीरियल से प्रेरित हुआ गुजरात का यह गांव, 10 से 21 साल की युवा महिलाएं लड़ेंगी बालिका पंचायत चुनाव

By निधि अविनाश | Jul 19, 2021

गुजरात के कच्छ में एक प्रगतिशील गांव बालिका पंचायत के माध्यम से गांव की महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बहुत तेजी से काम किया जा रहा है। टीओआई में छपी एक खबर के मुताबिक, लोकप्रिय टेलीविजन सीरियल बालिका वधू से सबक लेते हुए पंचायत ने यह बड़ा कदम उठाया। बता दें कि इस बड़े फैसले का उद्देशय केवल महिला किशोरों के आसपास के मुद्दों को संबोधित करना है। इनका मुख्य उद्देशय- लड़कियों के लिए, लड़कियों द्वारा, लड़कियों के लिए! है। भुज में जिला मुख्यालय से लगभग 18 किलोमीटर दूर कुनरिया गांव में करीब 4000 लोगों की आबादी है।

इसे भी पढ़ें: विपक्ष के हंगामे के कारण संसद में नये मंत्रियों का परिचय नहीं करा पाए प्रधानमंत्री

इस गांव में 10 से 21 साल की युवा महिलाएं चुनाव लड़ेगी और यह केवल लड़कियां परिषद वयस्क गांव के समान चलेगी और गांव में किशोर लड़कियों और महिलाओं से सबंधित मुद्दों का पूरा समाधान करेगी। सोमवार को होने वाले चुनाव में लड़कियों ने  रैलियों, डोर-टू-डोर प्रचार और मतदाता सभाओं के साथ पूरे गांव में प्रचार करेंगी और बता दें कि इस चुनाव का रिजल्ट भी उसी दिन घोषित कर दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि, इस सरपंच पद के लिए केवल आठ प्रत्याशी खड़े हुए , जिनमें से चार ने अपनी उम्मीदवारी वापिस ले लिया है। अब मुकाबला भारती गरवा,  रुबीना नोड, त्रुशाली सुथार, और अफसाना सुमरा के बीच है। यह चारों उम्मीदवार प्रत्येक गांव के 450 वोटर्स को समझा रहे है कि सरपंच के रूप में क्यों वोट देना जरूरी है। 

प्रमुख खबरें

Charlie Chaplin Death Anniversary: मुसीबतों में हंसने की कला जानते थे कॉमेडी स्टार चार्ली चैपलिन, हर दिल पर छोड़ी थी अपनी छाप

Baby John Review । बेहतरीन फिल्मों की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं Varun Dhawan, ब्लॉकबस्टर फिल्म में किया है बेहतरीन परफॉर्मेंस

नीतीश ने 200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

Pakistan ने तालिबान के पीठ में घोपा छुरा, रातोंरात पाकिस्तान की अफगानिस्तान में बड़ी एयर स्ट्राइक, 15 लोगों की मौत