गुजरात लायंस की नजरें जीत की लय कायम रखने पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2017

राजकोट। रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को हराकर आत्मविश्वास से भरी गुजरात लायंस खिताब की प्रबल दावेदार मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल के मैच में उतरेगी तो उसका इरादा जीत की इस लय को कायम रखने का होगा। लायंस खेमा उम्मीद करेगा कि उनके कप्तान सुरेश रैना पूरी तरह से फिट हो जाये। रैना ने 30 गेंद में नाबाद 34 रन बनाये लेकिन फील्डिंग के दौरान कंधे पर चोट लगा बैठे। बल्लेबाजी के दौरान भी वह दर्द से जूझते दिखे ।रैना इस मुकाम पर मैच से बाहर नहीं रहना चाहेंगे जो टूर्नामेंट में 309 रन बना चुके हैं। मुंबई इंडियंस आठ में से छह मैच जीत चुकी है जबकि गुजरात तीन ही मैच जीत पाई है। मुंबई को दोनों मैचों में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने हराया। टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीमों में से एक मुंबई दो और जीत दर्ज करके प्लेआफ में जगह पक्की करना चाहेगी। दूसरी ओर लायंस को अगले छह मैचों में से पांच जीतने होंगे क्योंकि यहां चूकने से प्लेआफ में उनके प्रवेश की उम्मीदों पर पानी फिर जायेगा। ड्वेन ब्रावो की चोट से टीम के संतुलन पर असर पड़ा है लेकिन आरसीबी को हराकर अब उन्होंने सही संयोजन तलाश लिया है। जेम्स फाकनेर और एंड्रयू टाये ने गेंदबाजी में विविधता दिखाई है जबकि शीषर्क्रम में ब्रेंडन मैकुलम और आरोन फिंच प्रभावी रहे हैं।

उनके पास बासिल थम्पी जैसी नयी खोज भी है जो यार्कर फेंकने में माहिर है। नत्थु सिंह ने भी अपनी प्रतिभा के संकेत दिये हैं। मध्यक्रम में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन अच्छा रहा है। प्रतिभा की बात करें तो मुंबई इंडियंस काफी आगे है। जोस बटलर के साथ उनके पास कप्तान रोहित शर्मा जैसा आक्रामक बल्लेबाज है जबकि कीरोन पोलार्ड अपने दम पर मैच जिता सकते हैं। हार्दिक और कृणाल पंड्या का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है जबकि मिशेल जानसन और मिशेल मैक्लीनागन तेज गेंदबाजी में प्रभावी रहे हैं। हरभजन सिंह सात मैचों में 5–88 की इकानामी रेट से गेंदबाजी कर चुके हैं। उन्हें भले ही चार विकेट मिले लेकिन वह काफी किफायती साबित हुए। 

 

टीमेंः

 

गुजरात लायंस: सुरेश रैना (कप्तान), अक्षदीप नाथ, शुभम अग्रवाल, बासिल थम्पी, ड्वेन स्मिथ, चिराग सूरी, जेम्स फाकनेर, आरोन फिंच, मनप्रीत गोनी, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, शादाब जकाती, दिनेश कार्तिक, धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, ब्रेंडन मैकुलम, प्रदीप सांगवान, जासन राय, जयदेव शाह, शैली शौर्य, नत्थु सिंह, तेजस बारोका और एंड्रयू टाये।

 

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), लैंडल सिमंस, मिशेल जानसन, मिशेल मैक्लीनागन, नीतिश राणा, पार्थिव पटेल, सौरभ तिवारी, श्रेयस गोपाल, टिम साउदी, लसिथ मलिंगा, कृणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, अंबाती रायुडू, असेला गुणरत्ने, हरभजन सिंह, हार्दिक पंड्या, जगदीश सुचित, जसप्रीत बुमरा, जोस बटलर, कर्ण शर्मा, विनय कुमार।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी