भारत के पूर्व हरफनमौला इरफान पठान ने आईपीएल के दसवें सत्र के बाकी मैचों के लिये गुजरात लायंस के साथ करार किया जिसने ड्वेन ब्रावो की जगह उसे टीम में शामिल किया। इरफान फरवरी में आईपीएल 10 की नीलामी में बिक नहीं सके थे। उनका बेसप्राइज 50 लाख रूपये था लेकिन किसी फ्रेंचाइजी ने उन्हें नहीं खरीदा।
ब्रावो मांसपेशी की चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। गुजरात की टीम आठ टीमों में सातवें स्थान पर है। आईपीएल के इतिहास में इरफान 80 विकेट लेने के साथ 1137 रन बना चुके हैं। वह किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली डेयरडेविल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का हिस्सा रहे हैं।