अयोध्या पहुंचे गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल, मंत्रीमंडल समेत किए श्रीरामलला का दर्शन, कही बड़ी बात

By अंकित सिंह | Mar 02, 2024

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल एवं राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों ने अयोध्या स्थित भव्य राम मंदिर में रामलला के श्रद्धापूर्वक दर्शन-पूजन किए। भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्य सचेतक सहित सभी ने शनिवार सुबह अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला के भक्तिभावपूर्वक दर्शन-अर्चन कर शीश झुकाया। दर्शन के बाद भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात से जो यात्री अयोध्या आ रहे हैं, उनके लिए हमारी सरकार ने 'आस्था ट्रेन' भी शुरू की है, जिसके जरिए एक हजार से ज्यादा श्रद्धालु अयोध्या राम मंदिर के दर्शन कर चुके हैं। साथ ही, यात्रा करने वालों को टेंट की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है गुजरात से अयोध्ज्ञ को, इसके लिए मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करता हूं। 

 

इसे भी पढ़ें: आयुष्मान अयोध्या : प्रभु श्रीराम की नगरी में अबतक 8 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड का हुआ वितरण


पटेल ने इस क्षण को सौभाग्यपूर्ण एवं भावुक बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा, पुरुषार्थ एवं प्रतिबद्धता से अयोध्या राम मंदिर में श्री रामचंद्रजी की प्राण प्रतिष्ठा देश के इस अमृतकाल में करोड़ों भारतवासियों के लिए अमृत उत्सव समान बनी है, जिसका श्रेय श्री नरेन्द्र मोदी को जाता है। मुख्यमंत्री ने अयोध्या राम मंदिर में दर्शन-पूजन करने के बाद मीडिया के समक्ष अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में प्राचीन पावन नगरी अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति की अलौकिक प्राण प्रतिष्ठा देश में नए कालचक्र के उद्भव का उद्घोष है।


गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि यह हम सभी के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। देशभर के करोड़ों लोग इस दिन और पल का इंतजार कर रहे थे। इसके लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं. इस दिन को देखने और यहां प्रार्थना करने के लिए कई लोगों ने अपनी सबसे प्रिय चीजों का भी त्याग किया है... सीएम समेत कैबिनेट के सभी सदस्यों ने यहां गुजरात के लोगों के लिए प्रार्थना की है। हमने प्रार्थना की है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत जिस तेजी से विकास कर रहा है, वह यूं ही जारी रहे। मैं कुछ साल पहले यहां आया था और स्थिति बहुत बदल गई है। इससे पर्यटन बढ़ेगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। मैं यूपी और केंद्र सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं। 


उन्होंने जोड़ा कि इतना ही नहीं; यह मंदिर आने वाले हजारों वर्षों में रामराज्य की स्थापना के संकल्प के साथ भारत के दृष्टि, दर्शन एवं दिग्दर्शन का मंदिर बना है। सच्चे अर्थ में यह मंदिर राष्ट्र की चेतना एवं राष्ट्र के नवजागरण का मंदिर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रभु श्री राम के दर्शन कर भगवान से प्रार्थना की है कि गुजरात सहित सभी देशवासियों का स्वास्थ्य सुखमय रहे तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास की जो नई ऊँचाइयाँ लगातार पार कर रहा है, वह विकास यात्रा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आने वाले दिनों में भी प्रभु श्री राम की कृपा से और आगे बढ़ती रहे।


मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रत्येक हिन्दू का संकल्प था कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होना ही चाहिए। प्रभु श्री रामजी की कृपा से ऐसे ऐतिहासिक मंदिर का भूमिपूजन तथा प्राण प्रतिष्ठा; दोनों पवित्र कार्य करने का सौभाग्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को प्राप्त हुआ है। पटेल ने कहा कि वर्ष 2019 में उच्चतम् न्यायालय ने राम मंदिर निर्माण के पक्ष में निर्णय देकर मंदिर निर्माण को लेकर शताब्दियों से चले आ रहे विघ्न दूर कर दिए और प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का गठन कर तीव्र गति से मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया, जिसके फलस्वरूप इस वर्ष 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई है।


उन्होंने 22 जनवरी के दिन को प्रत्येक भारतीय तथा दुनियाभर में बसने वाले रामभक्तों के लिए एक पवित्र अवसर बताया और कहा कि अनेक पीढ़ियों द्वारा सैकड़ों वर्षों तक अपने हृदय में संजोया गया संकल्प प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ऐसे समय सिद्ध हुआ है, जब भारत विकसित राष्ट्र बनने का लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर है। मुख्यमंत्री ने राम मंदिर निर्माण तथा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को गुजरात एवं गुजरातियों के लिए विशेष और अत्यंत गौरवशाली अवसर बताते हुए कहा कि गुजरात के सपूत तथा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से यह मंदिर राष्ट्रीय चेतना एवं सांस्कृतिक विरासत की समृद्धि का प्रतिबिंब बन गया है।

 

इसे भी पढ़ें: CM Yogi ने चुटकी लेते हुए कहा- Ayodhya नहीं जाने वाले विपक्षी नेता श्रीराम के बुलावे का इंतजार नहीं करें


मुख्यमंत्री ने कहा कि राम मंदिर के दर्शन को आने वाले राज्य के श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी गई भूमि पर गुजरात यात्री भवन के निर्माण के लिए इस वर्ष गुजरात सरकार ने बजट में 10 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं और 50 करोड़ रुपए का आयोजन है। उन्होंने कहा कि रामलला के दर्शन को आने वाले समग्र गुजरात के यात्रियों को सरलता से निवास सुविधा प्रदान करने के लिए इस यात्री भवन का निर्माण होने वाला है। उन्होंने कहा कि गुजरात की ग्राम, तहसील, जिला पंचायतों, नगर पालिकाओं और महानगर पालिकाओं तथा गुजरात विधानसभा ने राम मंदिर निर्माण से भारत को विश्व गौरव दिलाने वाले प्रधानमंत्री को अभिनंदन देने वाला अभिनंदन प्रस्ताव पारित किया है और भारत को राममय बनाने के लिए उनका धन्यवाद भी व्यक्त किया है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि देशभर से हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालू भगवान श्री रामचंद्र के दर्शन का लाभ लेने के लिए अयोध्या आ रहे हैं। विशेष आस्था ट्रेन द्वारा गुजरात से भी अयोध्या स्थित राम मंदिर दर्शन के लिए आने वाले यात्रियों को जो सुविधाएँ मिल रही हैं, मुख्यमंत्री ने उसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथजी का आभार व्यक्त किया। 

प्रमुख खबरें

मैं किसी से आदेश नहीं लेती, मस्क के साथ रिश्तों पर जॉर्जिया मेलोनी की सफाई

IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न में किसी भारतीय बल्लेबाज के नाम हैं सबसे ज्यादा टेस्ट रन, देखें आंकड़े

Yearender 2024: एलन मस्क से लेकर बिल गेट्स तक, ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार दुनिया के सबसे अमीर लोग

कुर्सियों की बातें (व्यंग्य)