गुजरात : दाहोद में बुलडोजर की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, दो घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2022

दाहोद (गुजरात)। गुजरात के दाहोद जिले में एक बुलडोजर से मोटरसाइकिल की टक्कर में एक मजदूर, उसकी पत्नी और दो नाबालिग बेटों की मौत हो गई, जबकि दो बेटियां हादसे में घायल हो गईं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसा मंगलवार शाम उस समय हुआ, जब परिवार झालोद कस्बे से सुखसार लौट रहा था।

इसे भी पढ़ें: किशोरी को किडनैप कर खेत में किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

सुखसार थाने के एक अधिकारी ने बताया कि फतेपुरा तालुका के घानी खुंट गांव में एक निर्माण स्थल पर लगे बुलडोजर का ‘फ्रंट लोडर’ अचानक गिर गया और राज्य राजमार्ग पर परिवार के वाहन के सामने आ गया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति और उसके दो बेटों (4 और 12) की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी पत्नी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसकी बेटियां (8 और 10)हादसे में घायल हो गईं। दोनों का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि बुलडोजर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।

प्रमुख खबरें

UP की 7 सीटों पर जीत के बाद BJP में जश्न, CM योगी बोले- अगली बार करहल में खिलेगा कमल

शिंदे ने किसी भी तरह के विवाद से किया इनकार, कहा- सीएम फेस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया

मैंने अपने पिता को निराश किया, चुनाव में पिछड़ने के बाद छलका बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान का दर्द

लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे खिलाफ आरोप लगाए गए...महाराष्ट्र में जीत के बाद छलका अजित पवार का दर्द, चाचा शरद को भी दिया जवाब