नैनोफार्मास्युटिकल के मूल्यांकन के लिए दिशा-निर्देश जारी

By दिनेश सी शर्मा | Nov 01, 2019

नई दिल्ली।(इंडिया साइंस वायर): भारत में नैनोफार्मास्युटिकल के मूल्यांकन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं । 

 

इन दिशा-निर्देशों को जैव प्रौद्योगिकी विभाग, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद और केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन ने मिलकर विकसित किया है और इसके लिए जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने अंतर-मंत्रालय सहयोग और समन्वय किया। 

 

नैनो-आधारित ड्रग डिलीवरी  एक उभरता हुआ क्षेत्र है और यह बाजार में नैनोफार्मास्युटिकल के प्रचलन से संबंधित है। नैनोफार्मुलेशन अधिक दक्ष, कम हानिकारक और पारंपरिक दवाओं से अधिक सुरक्षित माने जाते हैं। 

इसे भी पढ़ें: पहले ग्लोबल बॉयो इंडिया शिखर बैठक की मेजबानी करेगा भारत

भारतीय अनुसंधानकर्ताओं को नियामक दिशा-निर्देशों के अनुरूप अनुसंधान करने में सहायता मिलेगी और उत्पाद विकास और वाणिज्यीकरण में भी इससे सहायता मिलेगी । इसके अलावा, नियामक प्रणाली को इन दिशा-निर्देशों से मजबूती मिलने के कारण निजी निवेश भी आकर्षित किया जाएगा।

 

केन्द्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान तथा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने नई दिल्ली में एक समारोह में बताया कि ये दिशा-निर्देश नवीन नैनोफार्माक्युलेशन की गुणवत्ता, सुरक्षा और कुशलता के मूल्यांकन को निरुपित करने के अत्यंत महत्वपूर्ण कदमों में से एक। उन्होंने कहा कि इन दिशा-निर्देशों का उद्देश्य भारत में नोफार्मास्युटिकल के लिए पारदर्शी, सतत और संभावित नियामक मार्ग दिखाना है। 

इसे भी पढ़ें: आर्थिक बदलाव के बावजूद नहीं बदली पोषण की समस्या

इन दिशा-निर्देशों से नैनो टेक्नोलॉजी पर आधारित नए उत्पादों की स्वीकृति देने के समय नियामक प्रणाली को निर्णय लेने में आसानी होगी और इसी तरह अनुसंधाकर्ता भी अपने उत्पाद को बाजार में शुरू करने के लिए स्वीकृति ले सकेंगे। इनसे उत्पादों का उपयोग करने वालों को भी फायदा होगा क्योंकि उन्हें दिशा-निर्देशों के अनुरूप बाजार में गुणवत्ता आश्वस्त उत्पाद मिल सकेंगे। इन दिशा-निर्देशों से कृषि उत्पादों, सौंदर्य प्रसाधनों, नैनो टैक्नोलॉजी के माध्यम से प्रत्यर्पित किए जाने वाले उपकरणों जैसे क्षेत्रों में भी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। 

 

(इंडिया साइंस वायर)

प्रमुख खबरें

खालिस्तानियों को खत्म करने के लिए India के साथ आया न्यूजीलैंड, जाने फिर क्या हुआ अंजाम

Maharashtra Elections: शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर, मुंबई समेत कई शहरों में चार दिनों तक Dry Day का ऐलान

जब आधी दुनिया सो रही थी, तब भारत ने रात में दागा सबसे खतरनाक हथियार, कई देशों में भगदड़

सीएम पिनरई विजयन पर बरसी कांग्रेस और IUML, लगाया भाजपा-आरएसएस का साथ देने का आरोप