वेनेजुएला में ‘आपात स्थिति’ की घोषणा के बाद गुइदो ने रैली का आह्वान किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 12, 2019

काराकस। वेनेजुएला में बिजली के भयावह संकट के पांचवें दिन में प्रवेश के साथ ही विपक्ष के नेता जुआन गुइदो ने सोमवार को नये सिरे से सामूहिक प्रदर्शन का आह्वान किया। गुइदो ने नेशनल असेंबली विधान मंडल में एक भाषण के दौरान कहा कि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ विरोध जाहिर करने के लिए, “कल दोपहर तीन बजे वेनेजुएला के सभी लोग सड़कों पर उतरेंगे।”संसद ने अंतरराष्ट्रीय सहायता पाने का रास्ता निकालने के लिए “आपात स्थिति” घोषित करने के गुइदो के अनुरोध को स्वीकार कर लिया था। इस अंतरराष्ट्रीय सहायता में से 250 टन सामग्री कोलंबिया और ब्राजील के साथ लगने वाली वेनेजुएला की सीमा पर पिछले एक महीने से अटकी हुई है।

इसे भी पढ़ें: वेनेजुएला में बिजली सप्लाइ ठप, 15 डायलसिस मरीजों की मौत 

 

गुइदो और विपक्ष के नियंत्रण वाले विधानमंडल के पास इसे लागू करने का कोई तरीका नहीं है क्योंकि सैन्य एवं सुरक्षा सेवाओं पर मादुरो का नियंत्रण है जो इस सहायता के देश में पहुंचने में बाधा बनी हुई हैं। वेनेजुएला के अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर करीब 50 देशों से मान्यता पा चुके गुइदो ने सेना और सुरक्षा सेवाओं से मंगलवार के प्रदर्शनों को रोकने या बाधा डालने से परहेज करने को कहा।

इसे भी पढ़ें: जुआन गुइदो ने कहा, वेनेजुएला में बिजली संकट को लेकर संसद में करेंगे अपील

स्थिति की व्याख्या “आपदा” के तौर पर करते हुए उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार से शुरू हुए लातिन अमेरिकी इतिहास के सबसे बुरे बिजली संकट ने ‘कई’ जान ले ली हैं। हालांकि सप्ताह के अंत में कुछ हिस्सों में बिजली आपूर्ति बहाल हुई थी लेकिन सेवाएं रुक-रुक कर दी जा रही थीं और ये केवल कुछ ही घंटे मिल रही थीं। वहीं, नेशनल असेंबली की आपात बैठक भी इस बिजली संकट की भेंट चढ़ गई जहां बैठक शुरू होने के एक घंटे के भीतर ही बिजली गुल हो गई।

 

प्रमुख खबरें

Atal Bihari Vajpayee on 100th Birth Anniversary | प्रधानमंत्री मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर उनके योगदान को याद किया, श्रद्धांजलि दी

रूस का यूक्रेन की इमारत पर मिसाइल से हमला, एक व्यक्ति की मौत

Madan Mohan Malviya Birth Anniversary: पं. मदन मोहन मालवीय ने हैदराबाद के निजाम को ऐसे सिखाया था सबक, गांधी ने दी थी महामना की उपाधि

ठाणे में 12 वर्षीय लड़की की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार