By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2019
बेंगलुरु। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने बृहस्पतिवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में खामियां हैं। उन्होंने जीएसटी में बदलाव कर इसे दोबारा तैयार करने की मांग की है। बादल ने कहा कि जीएसटी निराशाजनक रहा है और मुझे लगता है कि इसके प्रारूप में कुछ खामियां हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद की जा रही थी कि जीएसटी आने के बाद जीडीपी दो फीसदी का इजाफा होगा,कर संग्रह बढ़ेगा,निर्यात प्रतिस्पर्धात्मक होगा और इसे भरना आसान होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि लेकिन अनुभव यह रहा है कि अनुमान के मुताबिक जीडीपी ‘वृद्धि नहीं हुई है’ और इसे भरना बेहद जटिल है।
इसे भी पढ़ें: आर्थिक विकास के लिए भ्रष्टाचार से पूरी तरह मुक्ति और सुशासन आवश्यक: जावड़ेकर
वह सीआईआई की ओर से आयोजित आठवें ‘इन्वेस्ट नॉर्थ’ सम्मेलन में बोल रहे थे। बादल ने कहा कि जीएसटी में कुछ खामियां हैं और उन्होंने शंका जताई कि क्या खराब प्रारूप में सुधार किया जा सकता है। तो हम जिसकी बात कर रहे हैं वह जीएसटी 2.0 है क्योंकि पिछले ढाई सालों में कानून में कम से कम चार हजार संवैधानिक सुधार हो चुके हैं। तो अगर आप किसी मरीज का चार हजार बार ऑपरेशन करते हैं तो उसके ठीक होने की संभावना कम है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि हमें जीएसटी को दोबारा तैयार करने की जरूरत है और अगर मैं गलती नहीं कर रहा हूं तो पिछले दो वर्षों में जितना कर एकत्र हुआ है वह उसके मुकाबले कम है जो भारत दो साल पहले एकत्र करता था।
PM मोदी ने की FIT इंडिया मूवमेंट की शुरुआत, पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो: