By रितिका कमठान | Nov 12, 2024
विस्तारा एयरलाइंस अब एयर इंडिया के साथ मर्ज हो चुकी है। इसी के साथ 11 नवंबर 2024 को विस्तारा एयरलाइंस इतिहास बन चुकी है। ओडिशा के बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ग्राउंड स्टाफ और चालक दल के सदस्यों ने सोमवार को विस्तारा की अंतिम उड़ान को भावुक विदाई दी है। दिल्ली के लिए यह उड़ान एयर इंडिया के साथ विलय से पहले पूर्ण सेवा प्रदाता कंपनी विस्तारा की अंतिम उड़ान थी।
एकीकृत एयर इंडिया-विस्तारा इकाई की पहली फ्लाइट सोमवार रात दोहा से मुंबई के लिए रवाना हुई है। कोड 'AI2286' के साथ संचालित होने वाली यह उड़ान स्थानीय समयानुसार रात लगभग 10.07 बजे दोहा से रवाना हुई थी। मंगलवार सुबह मुंबई पहुंची है। इस फ्लाइट की खासियत है कि ये विलल की गई इकाई की पहली अंतर्राष्ट्रीय उड़ान भी है।
बता दें कि इससे पहले इंस्टाग्राम पोस्ट में रविवार को एयरलाइन ने कहा था कि विमान जैसे जैसे ऊपर चढ़ता है हमारे सपने भी ऊपर उठते है। आइए भविष्य की तरफ बढ़ें जहां आकाश सीमा नहीं शुरुआत है। विस्तारा एयर इंडिया के विलय के बाद विस्तारा के 49 फीसदी शेयर के मालिक सिंगापुर एयरलाइंस के पास एयर इंडिया में 25.1 प्रतिशत की हिस्सेदारी होगी।
वहीं एयर इंडिया ने विस्तारा के यात्रियों के लिए यात्रा की सहज सुविधा देने के उद्देश्य से टच पॉइंट और हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क कियोस्क बनाए है। इनके जरिए अतिरिक्त संसाधन भी तैयार हुए है। विस्तारा एयरलाइंस के एयरपोर्ट पर मौजूद टिकटिंग काउंटर और चेक इन टर्मिनल भी एयर इंडिया के होंगे।
सेवाओं को अलविदा
विस्तारा एयरलाइंस लगभग एक दशक पुरानी एयरलाइंस है। अब इसके विमान आसमान में उड़ते नहीं दिखेंगे। विस्तारा की अंतिम उड़ान के बाद एयरलाइंस को अलविदा कह दिया गया है। इसका एयर इंडिया के साथ मर्जर हो गया है। एयरलाइन कंपनी ने सोमवार को बताया कि विस्तारा ने एयर लाइन कंपनी के तौर पर अंतिम घरेलू उड़ान अहमदाबाद से दिल्ली के लिए भरी है। अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे पर विस्तारा एयरलाइन की अंतिम उड़ान के दौरान ग्राउंड स्टाफ ने फ्लाइट को हाथ हिलाते हुए रवाना किया और बॉय किया।
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
विस्तारा ने अंतिम उड़ान से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया कि इस अविस्मरणीय यात्रा में शामिल होने और हिस्सा बनने के लिए, हमें प्यार देने के लिए धन्यवाद। इन यादों को हम हमेशा संजोकर रखेंगे। नई जानकारी के लिए एयर इंडिया को फॉलो करें।