By नीरज कुमार दुबे | Jan 06, 2024
श्रीनगर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं जिससे इस क्षेत्र की सूरत ही बदल गयी है। अगर आप एक या दो साल पहले श्रीनगर गये थे तो अब आपको वहां जाने पर व्यापक बदलाव देखने को मिलेंगे। खूबसूरत शहर श्रीनगर में जिस तरह सुविधाओं का विकास हो रहा है उससे पर्यटन को भी पंख लग गये हैं। श्रीनगर के लोग शहर की बदलती तस्वीर के लिए मोदी सरकार और उपराज्यपाल प्रशासन की तारीफ करते नहीं थक रहे। लोगों का कहना है कि कुछ समय पहले श्रीनगर को पथराव की घटनाओं, विरोध प्रदर्शनों और नशेड़ियों के लिए जाना जाता था लेकिन जैसे ही मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को रद्द किया वैसे ही यह स्थान शांति, विकास और जीवंतता के प्रतीक में बदल गया है।
खास बात यह है कि श्रीनगर के मुख्य शहर में तो पहले भी थोड़े-बहुत विकास के काम हुए थे लेकिन डाउनटाउन के नाम से मशहूर पुराने शहर में तीन दशकों तक विकास का नामोनिशान नहीं था, लेकिन मोदी सरकार ने यहां विकास संबंधी कई काम शुरू कराये। प्रभासाक्षी से बातचीत करते हुए डाउनटाउन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नजीर अहमद शाह ने कहा कि सालों बाद हमने पुराने शहर में विकास देखा है, जिसे पिछली सरकारों ने नजरअंदाज कर दिया था। उन्होंने कहा कि पुराने शहर में कई विकास परियोजनाएं शुरू करने के लिए हम इस सरकार के आभारी हैं। उन्होंने कहा, "विरासत इमारतों को नया रूप देने से लेकर सड़कों और पुलों के निर्माण तक, पुराना शहर विकास की प्रक्रिया से तेजी से गुजर रहा है।