कराची स्टॉक एक्सचेंज में बड़ा आतंकी हमला, सभी 4 हमलावर मारे गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2020

कराची। पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज के पास सोमवार को हुये एक ग्रेनेड हमले में कम से कम दो लोग मारे गये और तीन अन्य घायल हो गये। मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है। सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल ने घटना कीनिंदा की है। उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘‘पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर किये गये हमले की कड़ी निंदा करता हूं।

इसे भी पढ़ें: मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर सी भार्गव ने चीन से आयात रोकने पर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा?

यह हमला आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई को कमजोर करने के लिये किया गया है।आईजी और सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिया है कि घटना को अंजाम देने वालों को जिंदा पकड़ा जाये और उनके आकाओं को कड़ी सजा मिले। हम सिंध की हर कीमत पर रक्षा करेंगे।’’ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और पूरे इलाके को घेर लिया गया है।

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा