By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2020
कराची। पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज के पास सोमवार को हुये एक ग्रेनेड हमले में कम से कम दो लोग मारे गये और तीन अन्य घायल हो गये। मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है। सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल ने घटना कीनिंदा की है। उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘‘पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर किये गये हमले की कड़ी निंदा करता हूं।
यह हमला आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई को कमजोर करने के लिये किया गया है।आईजी और सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिया है कि घटना को अंजाम देने वालों को जिंदा पकड़ा जाये और उनके आकाओं को कड़ी सजा मिले। हम सिंध की हर कीमत पर रक्षा करेंगे।’’ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और पूरे इलाके को घेर लिया गया है।