26 नवंबर या उससे पहले DUSU चुनाव का रिजल्ट घोषित करने की हरी झंडी, MCD ने हाईकोर्ट में कही थी ये बात

By अभिनय आकाश | Nov 11, 2024

दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली विश्वविद्यालय को हाल के डूसू चुनावों के लिए वोटों की गिनती की प्रक्रिया 26 नवंबर या उससे पहले शुरू करने का निर्देश दिया है। मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि यह केवल तभी आगे बढ़ सकता है जब विश्वविद्यालय इस बात से संतुष्ट हो जाए कि जनता और निजी संपत्तियाँ, जिन्हें चुनाव अभियान के दौरान विरूपित किया गया था, एक सप्ताह के भीतर साफ कर दी जाती हैं और फिर से रंग दिया जाता है। 

इसे भी पढ़ें: Satanic Verses अब भारत में भी मंगाई जा सकती है, किताब के इंपोर्ट पर राजीव गांधी सरकार के बैन वाले फैसले पर दिल्ली HC ने क्या कहा जानिए

इसके अतिरिक्त, अदालत ने दिल्ली विश्वविद्यालय और संबंधित छात्रों दोनों को 10 दिनों के भीतर हाई कोर्ट रजिस्ट्री के साथ एक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया, जिसमें पुष्टि की गई कि संपत्तियों को अदालत के निर्देशों के अनुसार बहाल कर दिया गया है। यह फैसला प्रशांत मनचंदा की याचिका पर सुनवाई के बाद आया, जिन्होंने चुनाव के दौरान संपत्तियों के विरूपण को लेकर चिंता जताई थी।

इसे भी पढ़ें: मीडिया की स्वतंत्रता मुकदमों में दोष तय करने का लाइसेंस नहीं, केरल हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी

हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान एमसीडी ने कोर्ट को बताया था कि शहर की दीवारों से पोस्टर और पेंट हटाने के लिए उसे लाखों रुपए खर्च करने होंगे। जबकि अदालत का कहना था कि दीवारों को गंदा करने वाले प्रत्याशी ही सफाई का खर्च उठाएं। हालांकि विश्वविद्यालय कैंपस में अधिकतर जगहों से पोस्टर और रंगी दीवारें साफ की गई थी लेकिन अभी भी कई जगह प्रचार के रंग रोगन और पोस्टर बैनर लगे होने की बात कही गई थी। 

प्रमुख खबरें

Manmohan Singh के निधन पर उत्तर प्रदेश में सात दिनों का राजकीय शोक, मनमोहन सिंह के लिए यूपी था विशेष

Delhi Weather | हल्की बारिश और कोहरे की चादर में लिपटी राष्ट्रीय राजधानी IMD ने दो दिन के लिए जारी किया अलर्ट, खराब वायु गुणवत्ता बरकरार

कांग्रेस ने अपने सभी कार्यक्रम सात दिन के लिए रद्द किए

इसकी वास्तव में कोई जरूरत नहीं थी, कोहली ऐसी विरासत नहीं चाहेंगे: गावस्कर