CISF Vacancy 2024: CISF में कॉन्स्टेबल पद पर नौकरी पाने का शानदार मौका, 12वीं पास करें अप्लाई

By अनन्या मिश्रा | Sep 10, 2024

 सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक अच्छे खबर सामने आई है। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स में नई भर्ती निकाली गई है। बता दें कि CISF ने कॉन्सटेबल और फायर के 1100 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 31 अगस्त 2024 से शुरू हो चुकी है। वहीं आवेदन के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 30 सितंबर 2024 तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। 30 सितंबर एप्लिकेशन फीस सब्मिट करने की लास्ट डेट है।


वैकेंसी डिटेल्स

यह भर्ती उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब समेत अन्य सभी राज्यों के लिए निकाली गई हैं। ऐसे में आवेदन के इच्छुक उम्मीदावर कैटेगिरी वाइज पदों की संख्या की डिटेल्स नीचे देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: संचार मंत्रालय ने निकाली नौकरियां, इतने पदों के लिए आवदेन शुरु, जानें अंतिम तारीख


क्वालिफिकेशन

CISF सरकारी नौकरी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस विषय में 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। इस भर्ती में सिर्फ पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। अन्य जानकारी के लिए युवा ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी चेक कर सकते हैं।


हाइट

क्वालिफिकेशन के अलावा अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक योग्यता भी निर्धारित की गई है। जिसमें पुरुष उम्मीदवार की लंबाई 170 सेमी होनी चाहिए। सीना 80 सेमी और फूलने के बाद 85 सेमी होना अनिवार्य है।


एज लिमिट

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 23 साल होनी चाहिए। आयु की गणना 30 सितंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। वह आरक्षित वर्ग को एज लिमिट में छूट दी जाएगी।


सैलरी

पे लेवल- 3 (21,700-69,100 रुपये)


सेलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को लिखिति परीक्षा, पीईटी, पीएसटी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन आदि में पास होना होगा।


आवेदन शुल्क

बता दें कि जनरल/ओबीसी/ईडब्लयूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के 100 रुपए जमा करने होंगे। तो वहीं अन्य सभी आरक्षित वर्ग निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं। 

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा