ग्रैमी विजेता रिकी केज कर्नाटक विधानसौध में देंगे प्रस्तुति

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 22, 2017

बेंगलूरू। ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज विधानसौध में छह अक्तूबर को प्रस्तुति देंगे । देश के किसी भी विधानमंडल परिसर के भीतर प्रस्तुति देने वाले वह पहले भारतीय होंगे। इमारत के 60 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘विधानसौध में प्रस्तुति देने का सपना रहा है। बचपन में यहां पिता के साथ यहां की वास्तुकला देखने आता था और यहां बिताए हर पल का मैंने आनंद लिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब विधानसौध के दर पर पस्तुति देने का मेरा सपना पूरा हो गया। ऐसा करना सम्मान की बात है और मुझे अनुमति देने के लिए मैं विधानपरिषद सभापति डी एच शंकरमूर्ति और सिद्धारमैया सरकार का आभारी हूं।’’ केज ने कहा कि ग्रैमी पुरस्कार जीतने के बाद दो शख्सियतों- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मुलाकात ने उनकी जिदंगी बदल दी।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी