कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट टीम के कोच ग्राहम फोर्ड ने 45 महीने के अनुबंध के बीच में ही अपना पद छोड़ दिया है। उन्होंने टीम के चैम्पियंस ट्राफी के शुरूआती दौर में बाहर होने के दो हफ्तों के बाद ही यह कदम उठाया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अभी उनकी जगह कौन लेगा, इसकी घोषणा नहीं की गयी।
श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के 56 वर्षीय का दूसरा कार्यकाल आपसी सहमति से लिये गये फैसले के बाद खत्म हुआ।