By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 24, 2020
लखनऊ। संसद में पिछले दिनों पारित किसान विधेयकों को लेकर विपक्ष के तीखे विरोध के बीच बसपा मुखिया मायावती ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र सरकार किसानों को भरोसे में लेकर निर्णय लेती तो बेहतर होता। मायावती ने एक ट्वीट में कहा बसपा ने उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार के दौरान कृषि से जुड़े अनेक मामलों में किसानों की कई पंचायतें बुलाकर उनसे समुचित विचार-विमर्श करने के बाद ही उनके हितों में फैसले लिए थे। यदि केंद्र सरकार भी किसानों को विश्वास में लेकर ही निर्णय लेती तो बेहतर होता।
गौरतलब है कि गत रविवार को राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों के कड़े विरोध के बीच किसानों से जुड़े दो विधेयक पारित किये गये थे। विपक्षी दल संसद से इन विधेयकों कोकिसानों के हितों पर कुठाराघात करार देते हुए इनका विरोध कर रहे हैं।