कृषि विधेयकों पर बोलीं मायावती, सरकार किसानों को भरोसे में लेकर निर्णय लेती तो बेहतर होता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 24, 2020

लखनऊ। संसद में पिछले दिनों पारित किसान विधेयकों को लेकर विपक्ष के तीखे विरोध के बीच बसपा मुखिया मायावती ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र सरकार किसानों को भरोसे में लेकर निर्णय लेती तो बेहतर होता। मायावती ने एक ट्वीट में कहा बसपा ने उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार के दौरान कृषि से जुड़े अनेक मामलों में किसानों की कई पंचायतें बुलाकर उनसे समुचित विचार-विमर्श करने के बाद ही उनके हितों में फैसले लिए थे। यदि केंद्र सरकार भी किसानों को विश्वास में लेकर ही निर्णय लेती तो बेहतर होता। 

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा में हुए हंगामे को लेकर मायावती ने सरकार के साथ-साथ विपक्ष को भी लगाई फटकार 

गौरतलब है कि गत रविवार को राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों के कड़े विरोध के बीच किसानों से जुड़े दो विधेयक पारित किये गये थे। विपक्षी दल संसद से इन विधेयकों कोकिसानों के हितों पर कुठाराघात करार देते हुए इनका विरोध कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?