आने वाले 30 जून को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की ऐतिहासिक शुरूआत से पहले बुधवार रात संसद के सेंट्रल हॉल में बड़े स्तर पर एक रिहर्सल की गयी। सूत्रों ने कहा कि रात करीब 10 बजे रिहर्सल की गयी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मुख्य कार्यक्रम के दौरान सबकुछ सही से हो। उन्होंने बताया कि वित्त मंत्रालय सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी इस दौरान मौजूद थे।
जीएसटी की शुरूआत के लिए संसद के सेंट्रल हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी हॉल में देश की आजादी के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में समारोह आयोजित किया गया था। जीएसटी के शुभारंभ कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली और कई वरिष्ठ मंत्री, नौकरशाह सहित अन्य शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार कार्यक्रम 30 जून को रात 11 बजे शुरू होने की संभावना है और यह मध्यरात्रि के बाद तक चलेगा।