By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 10, 2020
लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि इस सरकार ने निजीकरण कर नौजवानों के रोजगार के अवसरों तक को बेच डाला है। उन्होंने एक ट्वीट किया कि समझ नहीं आता भाजपा सरकार चला रही है या देश के साधनों और संसाधनों का बाज़ार लगा रही है। इन्होंने प्रदेश-देश में टोल, मंडी, सरकारी मॉल, आईटीआई, पॉलीटेक्निक, हवाई अड्डा, रेल के साथ-साथ बीमा कंपनी और निजीकरण से युवाओं के रोज़गार के अवसरों तक को बेच डाला है। एक अन्य ट्वीट में यादव ने समाजवादी पार्टी के बुधवार रात नौ बजे नौ मिनट कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किये जाने का मुद्दा उठाया।
उन्होंने ट्वीट किया कि शांतिपूर्ण तरीक़े से अपनी बात रखने वाले युवा समाजवादी सिपाहियों पर लाठीचार्ज करवाने वाली भाजपा के दिन लद गए हैं। बेरोज़गारों की जायज़ मांग उठाने वालों के ख़िलाफ़ ये कायराना हरकत है। ये हिंसक कार्रवाई हर क्षेत्र में नाकाम साबित हो चुकी भाजपा की हताशा का प्रतीक है। उन्होंने कुछ तस्वीरें भी साझा कीं जिसमें महिला पुलिसकर्मी पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता को खींच रही है।