सीमा गतिरोध की समीक्षा के लिए गोविंद मोहन की असम, मेघालय, अरुणाचल के मुख्य सचिवों के साथ बैठक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 07, 2024

केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने सीमा गतिरोध समाधान वार्ता में हुई प्रगति की समीक्षा के लिए असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बुधवार को यहां बैठकें कीं।

सूत्रों के अनुसार तीनों राज्यों के मुख्य सचिवों ने केंद्रीय गृह सचिव से अलग-अलग मुलाकात की और अपना पक्ष रखा। मोहन ने सीमा विवादों को सुलझाने के लिए मेघालय और अरुणाचल प्रदेश द्वारा असम के साथ किए गए समझौतों की भी समीक्षा की।

असम सरकार न इन बैठकों का आयोजन किया था। उसने केंद्र और तीन राज्यों के शीर्ष नौकरशाहों के बीच क्या बातचीत हुई, इस पर चुप्पी साधे रखी और कोई भी जानकारी साझा नहीं की। सूत्रों ने बताया कि असम में बाढ़ की स्थिति पर विचार करने के लिए एक अन्य बैठक की गई।

मोहन ने असम के शिक्षा मंत्री रनोज पेगु की उपस्थिति में राभा हसोंग स्वायत्त परिषद, तिवा स्वायत्त परिषद और मिसिंग स्वायत्त परिषद के मुख्य कार्यकारी पार्षदों के साथ उनके मुद्दों पर चर्चा करने के लिए भी बैठक की।

मंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘परिषदों ने अपनी शक्तियों और कार्यों को प्रस्तुत किया और इन तीनों परिषदों को संवैधानिक दर्जा दिए जाने का आग्रह किया। मैं असम के मुख्य सचिव रवि कोटा के साथ बैठक में शामिल हुआ।

प्रमुख खबरें

Kabul से बड़ी खबर आने वाली है! जयशंकर ने अपने खास दूत को अचानक तालिबान से मिलने क्यों भेजा?

Facial Hair Growth: फेशियल हेयर ग्रोथ की वजह से खराब हो गया है चेहरे का लुक, तो ट्राई करें ये नुस्खा

राजस्थान विधानसभा उपचुनावः गढ़ बचाने में लगी पार्टियां

Maharashtra में राज ठाकरे ने उठाया लाउडस्पीकर का मुद्दा, बोले- अगर हम सत्ता में आए तो मस्जिदों से...