राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने हिमाचली काला जीरा पर तैयार विशेष आवरण का अनावरण किया

By विजयेन्दर शर्मा | Oct 05, 2021

शिमला राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज यहां राज भवन में भारतीय डाक विभाग के हिमाचल प्रदेश डाक वृत द्वारा तैयार हिमाचली काला जीरा पर तैयार विशेष आवरण का अनावरण किया।

 

इसे भी पढ़ें: जयराम की नज़र में भृष्टाचारी ही नेता और देश की सम्पत्तियों को बेचना ही सही नीति-दीपक शर्मा बोले-मुख्यमंत्री ने कुर्सी बचाने में ही निकाल दिए चार साल


डाक विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए राज्यपाल ने कहा कि हिमाचली काला जीरा प्रदेश के किन्नौर, लाहौल-स्पीति, पांगी और भरमौर के वनों और घास वाले ऊॅंचे पहाड़ी क्षेत्रों में उगाया जाने वाला आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण औषधीय पौधा है। उन्होंने कहा कि औषधीय गुणों के अतिरिक्त इसके बीज अपनी सुगंध और स्वाद के लिए जाने जाते हैं। इस मसाले की काफी अधिक मांग रहती है, क्योंकि काला जीरा फसल पकने के एक माह बाद ही दुकानों पर मिलना कठिन होता है।

 

इसे भी पढ़ें: धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने अपनी गलती कबूल कर ओशिन शर्मा से माफी मांग रिश्ते को फिर से पटरी पर लाने की बात कही


मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, मीरा रंजन शेरिंग ने राज्यपाल को विभाग की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रदान की।   निदेशक डाक, सेवाएं दिनेश कुमार मिस्त्री और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

प्रमुख खबरें

Ashneer Grover vs Salman Khan | Bigg Boss 18 शो में बुलाकर सलमान खान ने मंच पर की गेस्ट अशनीर ग्रोवर की बेइज्जती?

भारतीय बॉक्सर ने अमेरिका की धरती पर उड़ाया गर्दा, दुश्मन को एकतरफा मैच में दी पटखनी

UP के मंत्री के सुरक्षाकर्मी ने मध्य प्रदेश में दिखाई दादागिरी तो युवकों ने कर दी पिटाई, पिस्टल भी लूट ली

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से सुखबीर सिंह बादल ने दिया इस्तीफा, नए प्रधान के चुनाव का रास्ता साफ