राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने बस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया

By विजयेन्दर शर्मा | Mar 03, 2022

शिमला   राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मण्डी जिले के सरकाघाट क्षेत्र के अन्तर्गत गहरा नाला में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है, जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है, जबकि 14 लोग घायल हुए हैं।


राज्यपाल ने मृतक की आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने भी शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिवार को 50 हजार रुपये, गम्भीर रूप से घायलों को 10-10 हजार रुपये तथा मामूली रूप से घायल व्यक्तियों को 5-5 हजार रुपये देने की घोषणा की।

 

 

प्रमुख खबरें

Kashmir में जमकर हुआ Snow Fall, विमान और सड़क यातायात प्रभावित, पर्यटक ले रहे बर्फबारी का मजा

HMPV वायरस की चिंताओं के बीच अरविंद केजरीवाल की मोदी सरकार से अपील, नई चुनौती से संभावित रूप से निपटने के लिए तैयार रहना महत्वपूर्ण

HMPV को लेकर दिल्ली सरकार सतर्क, सौरभ भारद्वाज ने स्वास्थ्य सचिव से प्रतिदिन अस्पतालों का निरीक्षण करने को कहा

आयुष ने नासिर बनकर महाकुंभ मेले को बम से उड़ाने की दी धमकी, ATS-IB की पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा