By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 01, 2023
नयी दिल्ली। स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क संग्रह अक्टूबर-दिसंबर, 2022 तिमाही में आधे से भी कम होकर 811 करोड़ रुपये रह गया। जबकि दूरसंचार कंपनियों का सकल राजस्व 14 प्रतिशत बढ़कर 62,904 करोड़ रुपये रहा। दूरसंचार नियामक ट्राई ने बुधवार को यह जानकारी दी।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा जारी प्रदर्शन संकेतक रिपोर्ट के अनुसार, दूरसंचार सेवा प्रदाताओं ने दिसंबर, 2021 तिमाही में स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क के तौर पर 1,760 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।