सरकार डेयरी क्षेत्र के विकास के लिए विशेष कोष की स्थापना करेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 27, 2017

वडोदरा। केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि सरकार ने डेयरी क्षेत्र के विकास के लिए 10,881 करोड़ रुपये के डेयरी प्रसंस्करण एवं आधारभूत ढांचा विकास कोष (डीपीआईडीएफ) को स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि डेयरी प्रसंस्करण एवं आधारभूत ढांचा विकास कोष (डीपीआईडीएफ) के जरिये 95 लाख किसान लाभान्वित होंगे।

यहां आनंद के निकट एक समारोह में सिंह ने कहा, ‘‘इस निवेश के साथ 50,000 गांवों के करीब 95 लाख किसान लाभान्वित होंगे।’’ इस मौके पर मंत्री ने बेहतरीन डेयरी सहकारिता संस्था को राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) डेयरी उत्कृष्टता अवार्ड प्रदान किये।

 

मंत्री ने कहा, ‘‘एनडीडीबी और राष्ट्रीय सहकारिता विकास निगम (एनसीडीसी) डीपीआईडीएफ का इस्तेमाल प्रभावी दुग्ध खरीद प्रणाली एवं अन्य आधारभूत ढांचों के निर्माण के लिए ऋण प्रदान करने के लिए करेगा।’’ उन्होंने कहा कि इससे रोजगार के अधिक अवसर सृजित होंगे क्योंकि दूध खरीद अभियान में तेजी आई है।