सरकार 20 जून तक उड़ान निषिद्ध सूची जारी करेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 07, 2017

केंद्र सरकार 20 जून तक खराब व्यवहार वाले यात्रियों के लिए उड़ान निषिद्ध सूची जारी कर सकती है। नागर विमानन मंत्रालय ने पिछले महीने राष्ट्रीय उड़ान निषिद्ध सूची के लिए मसौदा नियम जारी किए थे और 30 दिन के भीतर संबंधित पक्षों की टिप्पणियां मांगी थीं। उसने खराब व्यवहार वाले यात्रियों को तीन महीने से लेकर अनिश्चितकालीन समय के लिए विमान सेवा लेने से प्रतिबंधित करने का विचार रखा था।

 

नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा, ‘‘टिप्पणियों के लिए निर्धारित समयसीमा खत्म हो गई है और हमें कई सुझाव मिले हैं। नागर विमानन आवश्यकता सूची जारी करने के लिए 20 जून की तारीख हमारा लक्ष्य है।’’ उन्होंने कहा कि मंत्रालय फिलहाल सुझावों का आकलन कर रहा है और इस मामले पर नागर विमानन महानिदेशालय की सलाह ले रहा है। सरकार ने बुरे व्यवहार को लेकर तीन अलग-अलग स्तरों पर प्रतिबंध का सुझाव दिया था। पहले में तीन महीने, दूसरे में छह महीने और तीसरे में दो साल या अनिश्चितकालीन समय के लिए प्रतिबंधित करने का सुझाव दिया गया था।

 

मौजूदा नियमों में संशोधन का कदम उस वक्त उठाया गया जब मार्च महीने में शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने बिजनेस क्लास में सफर नहीं कर पाने पर एयर इंडिया के एक कर्मचारी की चप्पल से पिटाई की थी।

 

प्रमुख खबरें

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?

खतरे में है महात्मा गांधी की विरासत, कांग्रेस की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी, बीजेपी पर निशाना साधा

South Korea में कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का बड़ा कदम, महाभियोग प्रस्ताव दायर

किसानों का आंदोलन तेज, 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान, आपातकालीन सेवाएं छोड़ सब ठप